दिल्ली

Jewellery Shop Robbery: दिल्ली ज्वेलरी दुकान में हुए चोरी में पुलिस को मिली बड़ी काबयाबी, कई राज्यों में पुलिस की छापेमारी

दिल्ली के भोगल इलाके के एक ज्वेलरी दुकान से कुछ दिनों पहले 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की चोरी ने राजधानी की पुलिस को हिलाकर रख दिया था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में बिलासपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमे से एक आरोपी का नाम लोकेश तो दूसरे का नाम शिवा है। फिलहाल दोनों से पुलिस की विशेष टीम की पूछताछ जारी है।

Jewellery Shop Robbery: कई राज्यों में दें चुके हैं चोरी को अंजाम, आरोपी के घर भी पड़े छापे


Jewellery Shop Robbery: छत्तीसगढ़ पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी को 18 किलो सोने के साथ पकड़ा है। पुलिस को लोकेश श्रीवास के पास से 18 किलो सोना के अलावा नगदी और अन्य जेवरात भी बरामद हुए हैं। दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से हिरासत में लिया है। आरोपी लोकेश ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलरी शोरूम में करीब 20 घंटे तक रहा था। बताया जाता है कि चोरी का यह संपूर्ण माल दिल्ली में हुई चोरी का है। लोकेश की बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी तलाश थी। इसके पूर्व भी लोकेश श्रीवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा में पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश श्रीवास से अन्य मामले की पूछताछ कर रही है।

दीवार काटकर वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि 26 सितंबर को अज्ञात लोगों ने दिल्ली के भोगल इलाके के उमराव सिंह ज्वैलर्स के शोरूम से 25 करोड़ रुपये के ज्वेलरी की चोरी कर राजधानी में सनसनी मचा दी थी। चोर गहने के शोरूम की छत काटकर अंदर दाखिल हुए और स्ट्रांग रूम की दीवार में सेंध लगाकर करोड़ों के सोने और हीरे के गहने लेकर चंपत हो गए। शोरूम मालिक को घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार यानी 26 सितंबर की सुबह वारदात का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि क्राइम की यह घटना दिल्ली में हाल के समय में हुई सबसे बड़ी चोरी घटनाओं में से एक है।

25 किलो सोने की चोरी

जानकारी के मुताबिक शोरूम मालिक ने 24 सितंबर की रात 8 बजे दुकान बंद की और 26 सितंबर सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट जब दुकान खुली तो चोरी के बारे में जानकारी मिली। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया था कि 18 किलोग्राम सोने के आभूषण और 12.5 लाख रुपये नकद चोरी हुई है। हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में यह मामला दर्ज है।

Read More: Swaminathan Death News: किसानों के मसीहा स्वामीनाथन का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

कई राज्यों में पुलिस की छापेमारी

बता दें कि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। जूलरी शॉप में रिपेयरिंग का काम करने वाला कर्मचारी, जो वेस्ट बंगाल का रहने वाला है, उसे भी पुलिस अभी तक ट्रैक नहीं कर सकी है। न ही कर्मचारी ने अपने मालिक से संपर्क किया है। ऐसे संदिग्धों में वह भी शामिल है। लेकिन वह कहां है, इसका पता अभी किसी को नहीं है। उसके बारे में भी पता करने पुलिस टीम वेस्ट बंगाल गई हुई है। यही नहीं, चोरी में पुलिस मेवात गिरोह के अलावा दक्षिण भारत के गिरोह के सदस्यों के बारे में भी पता कर रही है। वहीं शोरूम के मालिक को डर है कि गिरफ्तारी में जितनी देरी होगी, उतना अधिक नुकसान होना का डर है। जांच के दौरान पुलिस को कई साक्ष्य और सुराग मिले हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button