धार्मिक

Kedarnath Dham: हर-हर महादेव के जयकारों के बीच खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प-वर्षा, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, आज से चारधाम यात्रा 2024 शुरू

Kedarnath Dham: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर यानी कि शुक्रवार को सुबह 7:15 बजे विधि विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर परिसर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट सीएम पुष्कर सिंह धामी, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए।

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर सीएम पुष्कर सिंह ने किया दर्शन, 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर यानी कि शुक्रवार को सुबह 7:15 बजे विधि विधान और परंपरानुसार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर परिसर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट सीएम पुष्कर सिंह धामी, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए। हजारों तीर्थयात्रियों के साथ CM पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे। केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी आज ही खुलेंगे। जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे। आपको बता दें कि कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गुंंजायमान रहा।

केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह सात बजे खुल गए हैं। जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। वहीं बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे। पहले ही दिन केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

गर्भ गृह में रावल और मुख्य पुजारियों ने की पूजा अर्चना

तय मुहूर्त के मुताबिक विधि-विधान और धार्मिक परंपरा के मुताबिक केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट खोले गए। प्रशासन की मौजूदगी में मुख्य द्वार का ताला खोला गया। इसके बाद गर्भ गृह का द्वार खोला गया। गर्भ गृह में रावल और मुख्य पुजारियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद आरती की गई।

Read More:- Lord Ganesh Puja Tips: एक दूर्वा से भी प्रसन्न हो जातें हैं गणपति बप्पा, पूरी करते हैं भक्तों की मनोकामना, जानें पूजा का सही नियम

20 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया गया बाबा केदार का धाम

केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था। मंदिर को करीब 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। वहीं श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जय बाबा केदार! आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा 2024 में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आप सभी से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें। हमारी सरकार द्वारा चारधाम आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

कैबिनेट मंत्री बोले- चारधाम यात्रा पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी

आज प्रथम दर्शन के लिए 4050 श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से 135 वाहनों में यहां लाया गया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा को उत्तराखंड के लिए एक उत्सव बताते हुए विश्वास जताया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय के मुताबिक 9 मई की शाम 4 बजे जब बाबा के पंचमुखी डोली केदारधाम पहुंची, उस वक्त 5 हजार लोग मौजूद थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग कर सकेंगे दर्शन

उधर, कल दोपहर 12 बजे मां गंगा की डोली शीत कालीन प्रवास मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। डोली भैरवघाटी रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी। आज सुबह 6:30 बजे डोली धाम के लिए फिर रवाना हुई है। आज 12:25 बजे मां गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार लोग बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री तो 11 हजार लोग गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे। यानी चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग दर्शन करेंगे।

DM-SP ने केदारनाथ में जमाया डेरा

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में डेरा जमा दिया है। धाम के कपाट खुलने से पूर्व गुरुवार को यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी की अगुवाई में केदारपुरी में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी एवं घाट किनारे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा उठाते हुए सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इसके अलावा हेलीपैड, मुख्य मार्ग, अस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी- सरस्वती घाट, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि गुरुवार शाम चार बजे तक चारों धाम के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। चारधाम यात्रा पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के माध्यम से अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है। चारों धामों के सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में खोले जाते हैं।

हर साल गर्मियों में शुरू होती है चारधाम यात्रा

हर साल गर्मियों में होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है। छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं और इसीलिए चारधाम यात्रा को गढवाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर बाबा केदारनाथ की विधिवत पूजा की जाती है। हालांकि उत्तर भारत में पूजा का तरीका थोड़ा अलग है। लेकिन बाबा केदारनाथ में पूजा दक्षिण की वीर शैव लिंगायत विधि से होती है। मंदिर के गद्दी पर रावल विराजते हैं, जिन्हें प्रमुख भी कहा जाता है।

चारधाम यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
  • पेज पर ऊपर दाहिनी ओर आपको Register/Login का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब Register for Chardham and Hemkund वाले कॉलम में अपनी डिटेल्स भरें।
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य की जानकारी भरने के बाद अपना पासवर्ड बनाकर SignUp कर लें।
  • इसके बाद आपको फोन पर एक OTP आएगा, उसे देखकर कॉलम में फिल कर दें।

  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • आपके फोन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी भेजा जाएगा, जिससे आप रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप touristcareuttarakhand ऐप डाउनलोड करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button