दिल्ली

Fire in Clone Express: दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग, कई यात्री झुलसे

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियों में बुधवार शाम आग लग गई।

Fire in Clone Express: शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, अखिलेश यादव ने जांच की मांग की


दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के तीन डिब्बों एस-1, एस-2 व पार्सल डिब्बे में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आठ यात्री इस अफरा तफरी में झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Fire in Clone Express: दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियों में बुधवार शाम आग लग गई। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस में लगी आग का कारण गैस सिलेंडर बताया जा रहा है। गैस सिलेंडर की अनाधिकृत अनुमति भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला है, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने जांच की मांग की

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जांच की मांग रखी है। उन्होंने लिखा, इटावा में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग का कारण गैस सिलेंडर बताया जा रहा है। गैस सिलेंडर की अनाधिकृत अनुमति भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला है, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इस मामले की तत्काल जांच हो और दोषियों को दंडित किया जाए।’

सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन

आग लगने के बाद आनन-फानन में ट्रेन को सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर शाम करीब सवा पांच बजे रोका गया। रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने आग को फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने के बाद बुझाया।

हादसे में कई यात्री हुए घायल

आपको बता दें कि नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस की एस-1 बोगी में धुआं उठता देख चालक ने ट्रेन को इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन से दस किमी पहले सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही हड़बड़ाये रेल यात्रियों ने ट्रेन की बोगी से कूदना शुरू कर दिया जिससे करीब कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो अन्य बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इटावा और फिरोजाबाद से आयी दमकल की आठ गाड़ियों ने पानी की बौछार कर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, टूंडला से रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत इंतजाम शुरू कराए। एंबुलेंस की सहायता से आग से झुलसे यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया। करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

ऐसा लगा कि कोई सिलेंडर फट गया 

दरभंगा जा रहे यात्री दयानंद, सुनीता ने बताया कि एक दम डिब्बे में अचानक तेज आवाज हुई ऐसा लगा कि कोई सिलेंडर फट गया हो और धुआं भर गया उसके बाद आग लग गई और लाइट बंद हो गई। ट्रेन के रुकते ही वे लोग आनन फानन में नीचे उतर गए। डिब्बे में चीख पुकार मच गई। मौके पर दमकल 15 मिनट बाद पहुंच गई। इस दौरान दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button