Delhi weather Today: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ बढ़ रही ठंड, आज बारिश होने की संभावना
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बरकरार है। अब राज्य में धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लगी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों को दोनों समस्याओं का सामना एक साथ करना पड़ रहा है। एक तरफ प्रदूषण और दूसरी तरफ ठंड के तेवर से लोग परेशान होने लगे हैं। दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में शामिल की गई है।
Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम ने लिया करवट, धुंध के साथ राज्य में आज बारिश होने के आसार
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बरकरार है। अब राज्य में धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ने लगी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों को दोनों समस्याओं का सामना एक साथ करना पड़ रहा है। एक तरफ प्रदूषण और दूसरी तरफ ठंड के तेवर से लोग परेशान होने लगे हैं। दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल की गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 410, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ में 422 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पश्चिमी विक्षोभ बना है, जिसके चलते सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
आज दिल्ली में बारिश की संभावना
राजधानी में बदलते मौसम के कारण सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह हल्की बारिश होगी और शाम तक दिल्ली के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही बृहस्पतिवार और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा दिन के तापमान में भी गिरावट होगी।
Read More: Delhi Weather Today: दिल्ली में बढ़ते ठंड के बीच हो सकती है बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी
पराली नहीं, अब हॉट-स्पॉट बढ़ा रहे दिल्ली में प्रदूषण !
आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति के बीच पराली का धुआं अब लगभग खत्म होने लगा है। पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले घटकर 300 के आसपास और राजधानी के प्रदूषण में इसके धुएं की हिस्सेदारी महज दो से तीन प्रतिशत तक रह गई है।
बावजूद इस स्थिति के दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं हो पा रही है। कारण यह है कि राजधानी के हॉट स्पॉट ही यहां का प्रदूषण बढ़ा रहे हैं। पहले से चिन्हित 13 में से 11 हॉट स्पॉट पर रविवार को प्रदूषण का स्तर दिल्ली के औसत स्तर से भी ज्यादा रहा। इनमें भी वजीरपुर जैसे हॉट स्पॉट का एक्यूआइ 464 यानी “अत्यंत गंभीर” श्रेणी तक जा पहुंचा।
प्रदूषण की रोकथाम का प्रयास शुरू
आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगभग पांच साल पहले 13 ऐसे हॉट स्पॉट की पहचान की गई थी, जहां पर प्रदूषण का स्तर आमतौर पर शहर के औसत स्तर से ज्यादा रहता है। लेकिन आज तक ये हॉट स्पॉट ही हैं जो बढ़ते प्रदूषण का कारण बना हुआ है।
इन जगहों पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर साल ही अलग से कार्ययोजना तैयार की जाती है। इस बार भी सर्दी की शुरुआत में इन सभी जगहों के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार करके प्रदूषण की रोकथाम का प्रयास शुरू किया गया था। लेकिन, अभी तक का स्तर बताता है कि इन सभी जगहों पर प्रदूषण की रोकथाम में कोई खास कामयाबी नहीं मिली है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
यहां प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा
11 स्थलों पर अभी भी शहर के अन्य हिस्सों की तुलना में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा है। रविवार को जिन स्थानों पर प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज़ किया गया है वहा प्रदूषण का कारण हॉट स्पॉट ही है।
वहीं, जहांगीरपुरी, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे हॉट स्पॉट पर प्रदूषण का स्तर इससे दो श्रेणी ऊपर ”अत्यंत गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया है। इन तीनों ही जगहों का एक्यूआइ रविवार शाम चार बजे 450 से ऊपर रिकार्ड किया गया।
मानकों से साढ़े तीन गुना ज्यादा प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मानकों से साढ़े तीन गुना ज्यादा हो गया है। शाम चार बजे दिल्ली की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 366 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 216 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा जो मानकों से साढ़े तीन गुने से भी ज्यादा है।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में धुंध की चादर छाई है जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। सुबह के सात बजे सफदरजंग में दृश्यता का स्तर 500 मीटर दर्ज किया गया। शाम चार बजे यह 1500 मीटर तक पहुंची, जो सामान्य तौर पर दो हजार मीटर से ज्यादा होनी चाहिए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com