दिल्ली

Delhi Metro: निजी हाथों में सौंपी जाएगी दिल्ली मेट्रो का परिचालन, इस तरीके से ट्रेन चालकों की होगी नियुक्ति

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने परिचालन का खर्च कम करने के लिए येलो लाइन के बाद अब रेड (रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा गाजियाबाद) लाइन पर भी मेट्रो परिचालन की कमान निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी कर ली है। इसलिए डीएमआरसी ने निजी एजेंसी के माध्यम से चालकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि अगले वर्ष रेड लाइन पर मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी संभाल लेगी।

Delhi Metro: डीएमआरसी ने निजी एजेंसी के माध्यम से चालकों की नियुक्ति के लिए शुरू की प्रक्रिया


Delhi Metro: वर्तमान समय में डीएमआरसी खुद परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। लेकिन अब डीएमआरसी ने इस कारिडोर पर मेट्रो परिचालन के लिए निजी एजेंसी की सेवा लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत डीएमआरसी छह वर्ष के लिए इस कारिडोर पर परिचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपेगा।

रेड लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे पुराना कारिडोर

34.5 किलोमीटर लंबी रेड लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे पुराना कारिडोर है। इस कारिडोर पर कुल 29 स्टेशन हैं। मौजूदा समय इस कारिडोर पर छह और आठ कोच की 39 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होता है।

निजी एजेंसी करेगी ट्रेन चालकों की नियुक्ति

निजी एजेंसी इस कारिडोर पर मेट्रो के परिचालन के लिए निजी एजेंसी अधिकतम 221 ट्रेन चालक, सात ट्रेन चालक सुपरवाइजर और एक प्रबंधक को नियुक्त करेगी। सेवा शर्तों के अनुसार शुरुआत में डीएमआरसी उन कर्मचारियों को तीन माह प्रशिक्षण देगा। ताकि कर्मचारी मेट्रो चलाने में दक्ष हो सकें।

प्रशिक्षण के बाद रेड लाइन की मेट्रो में कि जाएगी तैनाती

इसके बाद उन कर्मचारियों की रेड लाइन की मेट्रो में तैनात किया जाएगा। इसके बाद निजी एजेंसी के कर्मचारी ही रेड लाइन पर मेट्रो चलाएंगे और शाहदरा स्थित रेड लाइन के क्रू कंट्रोल सेंटर को भी संभालेंगे। लिहाजा परिचालन की पूरी जिम्मेदारी निजी एजेंसी की होगी।

Read More:Couple kissing in delhi metro: कपल ने चलती मेट्रो में किया किस, आसपास के लोग रह गए दंग

निजी हाथों में सौंपी जाएगी दिल्ली मेट्रो

आपको बता दें कि डीएमआरसी ने जुलाई 2021 में येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों में दी थी। येलो लाइन पर निजी एजेंसी के चालक ही मेट्रो का परिचालन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे सभी कारिडोर पर मेट्रो परिचालन का जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंपी जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button