मनोरंजन

Ziddi Jatt Trailer Launch: दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में फिल्म जिद्दी जट्ट का ट्रेलर हुआ लॉन्च, अभिनेता मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी भी रही मौजूद

जिद्दी जट्ट मूवी की ट्रेलर लॉन्चिंग में सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी और हरियाणवी गायक सपना चौधरी पहुंचे। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो चाहते हैं कि क्षेत्रीय फिल्मों का विस्तार हो और क्षेत्रीय फिल्में और आगे बढ़े।

Ziddi Jatt Trailer Launch: अवैध रेत खनन और बदले पर आधारित है फिल्म जिद्दी जट्ट, मनोज तिवारी ने कहा सरकार दे रही क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा


Ziddi Jatt Trailer Launch: दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित जिद्दी जट्ट मूवी की ट्रेलर लॉन्चिंग में सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी और हरियाणवी गायक सपना चौधरी पहुंचे। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो चाहते हैं कि क्षेत्रीय फिल्मों का विस्तार हो और क्षेत्रीय फिल्में और आगे बढ़े। रनिंग हॉर्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सिमरनजीत सिंह हुंदल ने किया है।

अवैध रेत खनन और बदले पर आधारित है फिल्म

अवैध रेत खनन और बदले पर आधारित जिद्दी जट्ट फिल्म में रांझा विक्रम सिंह, सिंघा, सारा गुरपाल और बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दर्शकों को एक्शन, ड्रामा, माफिया कल्चर का तड़का दिया गया है।

सरकार बढ़ाना चाहती क्षेत्रीय फिल्मों को आगे

मनोज तिवारी ने इस मौके पर फिल्म के लेखक और निर्देशक सिमरनजीत सिंह हुंदल को जिद्दी जट्ट फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “मेरा उद्देश्य है कि फिल्म अच्छा करे। सरकार भी वेव्स बनाकर फिल्मों को नए नए क्रिएशन्स को बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म देना चाहती है। मनोज तिवारी ने कहा कि फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार कदम उठा रही है। सरकार प्रयास कर रही है कि भारत में फिल्म उद्योग आगे बढ़े।

सपना चौधरी भी रही रहीं मौजूद

फिल्म जिद्दी जट्ट के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी भी मौजूद रहीं। सपना चौधरी से जब उनके बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बायोपिक 2026 तक आएगी। इस बायोपिक का निर्माण महेश भट्ट बैनर तले हो रहा है। हम उस बारे में अभी नहीं बता सकते।

कौन हैं रांझा विक्रम सिंह

रांझा विक्रम सिंह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। विक्रम सिंह, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में भी अहम रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ‘बागी’, ’25 किल्ले’, ‘या रब्ब’, ‘राणा विक्रमा’, ‘फौजी कॉलिंग’ और कई अन्य सफल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button