बॉलीवुड

इस दिन मनाएंगी बिपाशा बसु अपना 45वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई के लगेंगे तांते : Bipasha Basu Birthday

बिपाशा बसु की नेटवर्थ 113 करोड़ रुपये है। उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है। फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वो मोटी कमाई करती हैं। मुंबई के बांद्रा में उनका आलीशान घर है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Bipasha Basu Birthday: ऐसे मिला बिपाशा को मॉडलिंग का ऑफर, आखिरी बार इस वेब सीरीज में आई नजर


Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु इस साल जानवरी में 45 साल की होने वाली हैं। उनका जन्म 7 जनवरी, 1979 को हुआ था। दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ी बिपाशा ने कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में जहां वे अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती है वहीं, उनके अफेयर के किस्से भी कम नहीं है। आपको बता दें कि 6 लोगों से अफेयर के बाद बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की। वैसे बिपाशा से पहले करण दो शादियां कर चुके थे।

बिपाशा के नाम का है गहरा अर्थ

बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में एक बंगाली फैमिली में हुआ था। उनके पिता हीरक बसु सिविल इंजीनियर हैं और उनकी मां ममता एक हाउस वाइफ हैं। उनकी बड़ी बहन विदिशा और छोटी बहन विजयेता हैं। बिपाशा ने एक बार अपने नाम के बारे में बात करते हुए बताया था कि इसका अर्थ है डार्क डीप डिजायर (अंधेरी गहरी इच्छा)। ये एक नदी का नाम भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

स्कूल में ‘लेडी गुंडा ‘ थीं बिपाशा

Bipasha Basu ने आठ साल की उम्र तक दिल्ली में ही पढ़ाई की। इसके बाद उनकी फैमिली कोलकाता शिफ्ट हो गए। जहां स्कूल में उन्हें बच्चे ‘लेडी गुंडा’ कहते थे। वो क्लास की हेड गर्ल रहीं और छोटे बाल, दमदार पर्सनैलिटी से लाइमलाइट में रहती थीं।

ऐसे मिला मॉडलिंग का ऑफर

साल 1996 की बात है, कोलकाता के एक होटल में बिपाशा बसु को मॉडल मेहर जेसिया रामपाल ने देखा। उन्होंने उसी समय बिपाशा को मॉडलिंग करने का सुझाव दिया। उसी साल बिपाशा ने सुपरमॉडल कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया और जीत भी गईं। फिर मियामी में फोर्ड मॉडल्स सुपरमॉडल ऑफ द वर्ल्ड कॉम्पिटीशन में देश को रिप्रेजेंट किया। यहीं से ही बिपाशा का सफर शुरू हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

तब बिपाशा की बहुत थी डिमांड

जब बिपाशा ने पहली बार सुपरमॉडल कॉम्पिटिशन जीता था, उस कॉम्पिटिशन के जज पैनल में विनोद खन्ना भी थे। वो उस समय अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ ‘हिमालय पुत्र’ में बिपाशा को लॉन्च करना चाहते थे, उस समय बिपाशा को लगा कि वो छोटी हैं और उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था। बताया जाता है कि जया बच्चन चाहती थीं कि वो उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ जेपी दत्ता की मूवी ‘आखिरी मुगल’ में काम करें, लेकिन बाद में फिल्म कैंसिल हो गई और जेपी दत्ता ने मूवी की स्क्रिप्ट बदलकर करीना कपूर को कास्ट करके ‘रिफ्यूजी’ बना दी। ‘रिफ्यूजी’ में बिपाशा को सुनील शेट्टी के साथ एक रोल ऑफर हुआ, लेकिन उन्होंने इसे भी ठुकरा दिया था।

आखिरी बार इस वेब सीरीज में आई थीं नजर

बिपाशा ने साल 2015 में करण सिंह ग्रोवर के साथ ‘अलोन’ मूवी में काम किया था। इसके बाद दोनों ने वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में भी साथ काम किया, जो साल 2020 में स्ट्रीम हुई थी।

Read More: जानिए कौन हैं निक्की कालरानी? जिन्हें पहली ही फिल्म के लिए मिले तीन अवॉर्ड्स: Nikki Galrani Birthday

बिपाशा बसु की नेटवर्थ

जानकारी के मुताबिक, बिपाशा बसु की नेटवर्थ 113 करोड़ रुपये है। उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है। फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वो मोटी कमाई करती हैं। मुंबई के बांद्रा में उनका आलीशान घर है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। देश में कई जगहों पर उनकी प्रॉपर्टी है। उनके पास ऑडी से लेकर फॉर्च्यूनर तक जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। वो एक मूवी के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। साथ ही प्रॉफिट में भी कुछ हिस्सा होता है। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 2 करोड़ के आसपास चार्ज करती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button