बॉलीवुड

Shefali Shah Birthday: दमदार अदाकारी के बाद भी शेफाली शाह को फिल्मों में नहीं मिली थी खास पहचान

शेफाली का फिल्मी करियर इतना खास नहीं रहा क्योंकि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में छोटे मोटे रोल ही ऑफर हुए हैं। हालांकि, ओटीटी ने उनका मुकद्दर ही बदल दिया।

Shefali Shah Birthday: जाने कैसे OTT ने रातों-रात बदल दी थी किस्मत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह कमाल की एक्ट्रेस है। इनकी जितनी तारीफ की जाए। उतनी कम है। दिल्ली क्राइम सीजन 1 और दिल्ली क्राइम सीजन 2 में ये वर्तिका के रोल में नजर आईं। लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया। शेफाली एक्टिंग में तो बेहतरीन है हीं, साथ ही वो पेंटिंग और कुकिंग में भी महारत रखती हैं। शेफाली को अपने घर से वो सब करने की आजादी थी जो वो करना चाहती थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

आपको बता दें कि शेफाली को 5 भाषाएं फ्लूएंट आती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की, लेकिन उनका स्ट्रगल भी कम नहीं रहा। उन्हें कई फिल्मों में भी काम मिला, हालांकि शेफाली के करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुई ओटीटी सीरीज। तो चलिए आज उनके 50वें बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें। तो चलिए जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।

Read more: Super Woman Film: रोहित राज मीरा चोपड़ा और पूनम ढिल्लों के साथ अलैंगिकता पर आधारित फिल्म ‘सुपर वुमन’ में दिखाई देंगे

शेफाली का जन्म

शेफाली शाह का जन्म मंगलोरियन सुधाकर शेट्टी और गुजराती शोभा के घर में हुआ था। उनके पिता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बैंकर थे तो वहीं मां होम्योपैथी डॉक्टर थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 10 की उम्र में एक गुजराती नाटक में काम करने की थी। हालांकि इसके बाद शेफाली अपनी स्कूली पढ़ाई में लगी रहीं और लंबे समय तक एक्टिंग से दूर रहीं। स्कूलिंग के दौरान शेफाली सिंगिंग और डांसिंग में काफी अच्छी थीं। हालांकि इस दौरान उनका एक्टिंग में कोई खास इंटरेस्ट नहीं था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

 शेफाली की प्रोफेशनल लाइफ

अभिनेत्री के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘रंगीला’ से की थीजो साल 1966 में रिलीज हुई थी। साल 1998 में शेफाली को फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। शेफाली को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक थाइसलिए उन्होंने अभिनय को ही अपना प्रोफेशन बनाया। शेफाली का फिल्मी करियर इतना खास नहीं रहा क्योंकि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में छोटे मोटे रोल ही ऑफर हुए हैं। हालांकिओटीटी ने उनका मुकद्दर ही बदल दिया। चलिए जानते हैं कैसे।

Read more: Aadipurush: टीम आदिपुरुष ने जय श्री राम गाने का पूर्ण संस्करण लॉन्च कर प्रभु श्री राम की दिव्य आभा का अनुभव करवाया

टीवी से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

शेफाली कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1993 में आए नया नुक्कड़ नाटक से की थी। इसके बाद उन्होंने ताराबनेगी अपनी बातआरोहनहसरतें और कभी कभी जैसे कई सीरियल्स में काम किया।

कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

शेफाली को फिल्मों में एंट्री मिली 1995 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म रंगीला से। इस फिल्म के बाद शेफाली शाह ने सत्यामोहब्बतेंमानसून वेडिंगद लास्ट ईयरब्लैक एंड व्हाइट और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button