बॉलीवुड

Aamir Khan Birthday Special: फिल्म के प्रमोशन को ऑटो-दीवारों पर चिपकाते थे पोस्टर, आज 1562 करोड़ के हैं मालिक

Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आमिर उन अभिनेताओं में से हैं जो साल में एक फिल्म करते हैं, लेकिन वह सुपरहिट होती है। यही वजह है कि उनको मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है।

Aamir Khan Birthday Special: आमिर को नहीं पसंद था चॉकलेट बॉय कहलाना, लुक चेंज करने को किया काफी मेहनत

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि Aamir Khan किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आमिर उन अभिनेताओं में से हैं जो साल में एक फिल्म करते हैं, लेकिन वह सुपरहिट होती है। यही वजह है कि उनको मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। एक्टर आमिर खान 14 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। आमिर 59 साल के हो गए। लेकिन इस उम्र में भी वे बेहद फिट और एक्टिव नजर आते हैं। उन पर बढ़ती उम्र का तो जैसे कोई असर ही नहीं दिखता है। अपनी एक्टिंग और लुक्स से सबको अपना दीवाना बनाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ जब आई थी, तो वे पूरे चॉकलेट बॉय नजर आते थे। हालांकि, तब से लेकर अब तक के उनके लुक्स में काफी ट्रांसफॉर्मेशन आ चुका है। वहीं उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में होती है। आइए आमिर के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें-

आमिर का नाम भी उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। आमिर ने भले ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था, लेकिन बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है। एक वक्त था जब आमिर खान अपनी ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑटो और सड़कों पर पोस्टर चिपकाते थे। कड़ी मशक्कत के बाद अभिनेता यहां तक पहुंचे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

चॉकलेट बॉय से बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का सफर

फिल्म ‘कयामत से कमायत तक’ करने के बाद आमिर ने कई कई रोमांटिक फिल्में जैसे दिल है की मानता नहीं, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी आदि कीं, जिसके बाद उनकी इमेज एक चॉकलेटी बॉय में बंध कर रह गई। हालांकि, बार-बार यह सुनना आमिर को पसंद नहीं आता था। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री और उनके फैंस भी उन्हें हीरो कहने की बजाय चॉकलेटी बॉय ही समझते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

हर फिल्म में क्लीन शेव में आते थे नजर

करियर की शुरुआत में Aamir को सभी चॉकलेटी बॉय हीरो समझते थे, क्योंकि उनका लुक ही ऐसा था। ना चेहरे पर कोई दाढ़ी-मूछ हुआ करती थी। हर पिक्चर में वे क्लीन-शेव लुक में नजर आते थे। रोमांटिक फिल्में अधिक करते थे, लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने फिल्मों के सेलेक्शन में बदलाव किया तो उनके लुक्स में भी भारी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला। ‘सरफोश’ फिल्म में वे बिल्कुल अलग लुक में दिखे, जिससे कहीं ना कहीं उनकी चॉकलेटी बॉय की इमेज भी खत्म होती दिखी।

Read More:- Kyra Dutt Birthday Special: 15 साल की उम्र में शुरू कर दिया था मॉडलिंग, XXX में बेहद बोल्ड सीन देकर हो गईं थी फेमस

Gajhni फिल्म में दिखा एकदम अलग लुक

फिल्म लगान, गजनी, मंगल पांडे जैसी फिल्मों में उनका लुक काफी बदला नजर आया। उनकी बॉडी फिट नजर आई। दिल चाहता है में उनके लुक्स को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया। छोटे-छोटे बाल, सोल पैच बियर्ड में वे बेहद हैंडसम दिखे। मंगल पांडे में लंबे बाल, मूछों में उन्हें देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए थे। वर्ष 2008 में जब उनकी फिल्म ‘गजनी’ आई तो पूरी तरह से चॉकलेटी बॉय की इमेज से वे बाहर निकलकर 8 पैक एब्स वाले दमदार एक्टर के रूप में उभर कर सामने आए।

गजनी लुक के लिए की काफी मेहनत

आपको बता दें कि ‘गजनी’ में अपने लुक के लिए आमिर ने काफी मेहनत की थी। बॉडी बनाने के लिए वे दिन-रात वर्कआउट किया करते थे, ताकि अपने रोल के हिसाब से परफेक्ट दिख सकें। फिल्म धूम, दंगल, तारे जमीं पर, थ्री इडियट्स, पीके जैसी फिल्में करने के बाद आमिर ने साबित कर दिया कि वे चॉकलेटी बॉय से बढ़कर एक परफेक्ट और बेहतरीन हीरो हैं। साल में एक ही फिल्म करते हैं, लेकिन उस फिल्म में अपने रोल को जस्टिफाई करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं।

हेल्दी स्किन-बॉडी के लिए लेते balanced diet

वजन बढ़ाना हो या घटाना, गंजा होना हो या फिर दाढ़ी, मूछ बढ़ानी हो, हर काम के लिए वे तैयार रहते हैं। तभी तो आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं। आमिर खान खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए वर्कआउट भी करते हैं। हेल्दी डाइट भी लेते हैं। हेल्दी स्किन और बॉडी के लिए वे बैलेंस्ड डाइट लेना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि वे अपने खानपान को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं। शायद यही है उनकी हेल्दी स्किन और यंग लुक का राज।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान घर

आमिर खान के Net Worth की बात करें तो मुंबई के पॉश इलाके में उनका एक आलीशान घर है। साल 2009 में उन्होंने इसे खरीदा था। उस वक्त इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये थी। आमिर ने अपने घर को बेहद सादगी से सजाया है। सफेद रंग की दीवार, लकड़ी के फर्नीचर, खाट, बुक सेल्फ आदि से सजा यह घर साधारण परिवार के घरों जैसा ही है। आमिर का पंचगनी में भी एक खूबसूरत बंगला है, दो एकड़ फैले इस बंगले को आमिर ने सात करोड़ रुपये में खरीदा था।

फिल्मों का आंकड़ा कम

आमिर को भी अन्य सितारों की तरह लग्जरी और महंगी कारों का भी शौक है। आमिर के पास कुल 9 लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये तक है। आमिर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयज और फोर्ड जैसी कारें तक शामिल हैं। फिल्मों के अलावा आमिर खान विज्ञापन से भी खूब कमाई करते हैं। साल भर में आमिर 120 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। उन्होंने 61 से ज्यादा फिल्में की हैं। उनकी फिल्मों का आंकड़ा कम है लेकिन एक फिल्म से मिलने वाली फीस किसी अन्य अभिनेता से कम नहीं है।

आमिर की कुल संपत्ति 1562 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर एक फिल्म के लिए 50-60 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह फिल्मों को पार्टनरशिप पर भी लेते हैं और उससे भी मोटी कमाई करते हैं। फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के साथ ही आमिर विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमा लेते हैं। एक एड के लिए आमिर लगभग 12 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं। इतने साल में आमिर ने खूब संपत्ति तैयार कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की नेट वर्थ 210 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपयों में आमिर के पास 1562 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button