टेक्नॉलॉजी

Android Phone Reset: स्मार्टफोन को इन आसान स्टेप से करें Reset, पूरी तरह नया हो जाएगा फोन

Android Phone Reset: अपने फोन से पूरा डेटा हटाने के लिए, हम फोन को फैक्ट्री सेटिंग को भी रीसेट कर सकते हैं। फैक्ट्री रीसेट को ‘फ़ॉर्मैटिंग’ या ‘हार्ड रीसेट’ भी कहा जाता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि फैक्ट्री रिसेट आपके स्मार्टफोन की सारी पर्सनल डिटेल जैसे- फोटो, वीडियो, फाइल, Contact और Cache को खत्म कर देता है।

Android Phone Reset: स्मार्ट फोन को ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट, फॉलो करें ये टिप्स

Android Phone Reset: फोन पुराना होने पर हैंग की समस्या आम बात है। जैसे-जैसे फोन का डेटा फुल होने लगता है। स्मार्टफोन अपने आप धीमे होने लगते हैं। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम फालतू डेटा डिलीट करने लगते हैं, लेकिन ज़्यादा इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा अपने फोन से पूरा डेटा हटाने के लिए, हम फोन को फैक्ट्री सेटिंग को भी रीसेट कर सकते हैं। फैक्ट्री रीसेट को ‘फ़ॉर्मैटिंग’ या ‘हार्ड रीसेट’ भी कहा जाता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि फैक्ट्री रिसेट आपके स्मार्टफोन की सारी पर्सनल डिटेल जैसे- फोटो, वीडियो, फाइल, Contact और Cache को खत्म कर देता है।

फैक्ट्री रिसेट कब किया जाता है फोन

  • फोन को फैक्ट्री रिसेट करने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से ये कुछ खास हैं।
  • फोन को दोबारा बेचने के लिए डिवाइस फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
  • फोन में दोबारा सेटअप करने के लिए फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
  • फोन में सॉफ्टवेयर से जुड़ी परेशानी आने पर फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन काम आता है।

Read More:- Transfer Data Android To Iphone: एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ऐसे करें ट्रांसफर, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

सेटिंग के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट

  • इसके अलावा, डिवाइस को लेकर इस सेटिंग से पहले फोन की बैटरी को लो न रखें।
  • सबसे पहले सेटिंग ऐप ओपन करना होगा।
  • अब System ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • स्क्रॉल डाउन कर Reset ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब इस ऑप्शन पर टैप कर Erase all data” या “Factory reset” में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए पिन एंटर करना होगा।
  • एक्शन को कन्फर्म कर रिसेट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

Recovery Mode के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट

किसी सॉफ्टवेयर इशू की वजह से सेटिंग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो रिकवरी मोड के जरिए फोन फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं-

We’re now on WhatsApp. Click to join

  • सबसे पहले फोन पावर ऑफ करना होगा।
  • रिकवरी मोड के लिए पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस कर होल्ड करना होगा।
  • वॉल्यूम बटन के साथ लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी। पावर बटन से कन्फर्म करना होगा।
  • Wipe data ऑप्शन खोज कर Format data को सेलेक्ट करना होगा।
  • वेरिफिकेशन कोड एंटर कर फोर्मेट डेटा एक्शन को कन्फर्म करना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button