भारत

परेश रावल सहित बीजेपी सांसदो ने तोड़ा ऑड ईवन नियम, परेश रावल ने केजरीवाल से मांगी माफी

दिल्ली में ऑड ईवन का दूसरा चरण लागू है, आज ऑड डे वाला दिन हैं यानी आज के दिन सिर्फ सड़को पर ऑड नम्बर की ही कारें चलेंगी। इसी बीच सोमवार यानी आज से संसद में बजट सेशन का दूसरा दौर भी शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार ने इस बीच सांसदों को परेशानी न हो संसद तक पंहुचने के लिए 6 एसी बसें भी चलाई, कुछ नेताओं ने इसमें सफर भी किया।

FotorCreated-paresh-rawal

परेश रावल Source

वहीं कई नेताओं ने इस नियम को जानबूझ कर तोड़ा। बीजेपी नेता परेश रावल. करनाल से सांसद अश्विनी चोपड़ा राजेंद्र अग्रवाल अपनी ईवन नम्बर की कार से संसद पंहुचे।

हांलाकि परेश रावल ने नियम तोडने पर निराशा जताते हुए माफी भी मांगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “मुझसे एक बड़ी भूल हो गई। संसद आने के लिए मैने गलत कार चुन ली। केजरीवाल जी और दिल्लीवासियों मुझे माफ करना।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button