ऑटो वर्ल्ड

भारत में इस साल लॉन्च होगी ये सेडान गाडियां, खूबी देख हो जाएंगे दीवाने: Upcoming Sedan In 2024

चौथी पीढ़ी की डिजायर के इंटीरियर में महत्वपूर्ण सुधार के साथ अपडेटेड डिजाइन पेश की जाएगी। स्कोडा ने हाल ही में अपनी सुपर्ब सेडान की चौथी पीढ़ी को पेश किया है। बढ़े हुए डायमेंशन के साथ इसके बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव किए गए हैं।

Upcoming Sedan In 2024: भारतीय बाजार में आ रही है न्यू जेनरेशन डिजायर, तो वहीं Hundai Verna भी लुक कुछ कम नहीं


Upcoming Sedan In 2024: इंडियन ऑटो मार्केट में लगातार बढ़ रही SUVs की मांग के बीच देश के पॉपुलर ऑटोमेकर 5 नई Sedan लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। मारुति सुजुकी, स्कोडा और सिट्रोएन जैसे वाहन निर्माता कथित तौर पर इस कैलेंडर वर्ष के दौरान भारत में नई सेडान पेश करने के लिए तैयार हैं।

Hyundai Verna N-Line

Hyundai की न्यू अपनी वरना सेडान के N-Line variant को अगले साल 2024 में भारतीय बाजारों में जल्द से जल्द लॉन्च की जा सकती है। N-Line Vernaमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बताया जा रहा है इस में बेहतर इंजन परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है। फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है।

आपके जानकारी के लिए बता दे की हमे जितनी जानकारी प्राप्त हुए है हमने वह आपके सामने पेश की और लॉन्च से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। N-Line स्पोर्टी वैरिएंट रहेंगी। आपको इस में रेड ब्रेक कैलिपर्स, एन-लाइन की बैजिंग, फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट और कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स दिए जा रहे है।

New-Gen Maruti Suzuki Dzire

चौथी पीढ़ी की डिजायर के इंटीरियर में महत्वपूर्ण सुधार के साथ अपडेटेड डिजाइन पेश की जाएगी। आगामी मारुति कॉम्पैक्ट सेडान में जल्द ही लॉन्च होने वाली नई पीढ़ी की स्विफ्ट के साथ बहुत कुछ समान होने की उम्मीद है, जिसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन शामिल है। इसे Z12 के नाम से जाना जाता है। उम्मीद है कि यह पावरट्रेन मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Citroen C3X Cross Sedan

सिट्रोएन की ये मिड साइज क्रॉसओवर सेडान अधिक व्यावहारिकता के लिए एसयूवी-इंस्पायर्ड हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और फास्टबैक स्टाइल का मिश्रण होगी। यह होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस के साथ-साथ आगामी टाटा कर्व आईसीई को टक्कर देगी, जिसमें एक एसयूवी कूप रूफ भी शामिल है।

New Generation Honda Amaze

जैसा की आपको पता ही है की होंडा हर साल नये नए कार को लॉन्च करती है। अगले साल भी होंडा भी अपनी बेस्ट सेलिंग सब कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के New Generation Honda को भारतीय बजारो में लॉन्च करने की सोच रही है। कंपनी इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और होंडा सेंसिंग तकनीक का अपडेट ऑफर के सात लॉन्ग करने की तयारी कर रही है।

आपके के लिए बहुत ही अच्छी बात है की आपको इस कार में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प शामिल दिया गया है। आपको इस के साथ ही कार के सात एक फ्रेश इंटीरियर लेआउट सात मिल रही है और इस कार को न्यू डिजाइन में बदलाव कर दे पेश की जाएँगी।

Read More: होंड़ा ने लॉन्च की अपनी एक नई एसयूवी, जानिए सेफ्टी और फीचर्स के मामले कौन है बेस्ट?: Hyundai Creta vs Honda Elevate

Third-Gen Skoda Superb

स्कोडा ने हाल ही में अपनी सुपर्ब सेडान की चौथी पीढ़ी को पेश किया है। बढ़े हुए डायमेंशन के साथ इसके बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये PHEV और माइल्ड हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। भारत में चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब की शुरूआत निकट भविष्य में होने की उम्मीद है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button