ऑटो वर्ल्ड

Bike Care Tips : अगर आपने भी दिवाली पर खरीदी है नई बाइक, तो जानें इसे सुरक्षित रखने के तरीके

हर साल दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन इस मौके पर खरीदे जाते हैं। ऐसे में अपनी बाइक को इस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है।

Bike Care Tips : चोरों और लुटेरों से मिलेगी आपकी बाइक को सुरक्षा, जानें ये डिटेल

हर साल दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन इस मौके पर खरीदे जाते हैं। ऐसे में अपनी बाइक को इस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है।

दो पहिया वाहनों चोरी होने से बचाएं –

भारत में हर साल दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों की खरीद-बिक्री की जाती है। अगर आपने भी इस मौके पर अपने घर नई बाइक या स्कूटी खरीद कर लाए हैं तो इस तरह से अपनी नई बाइक को चोरों से सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए हमे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से –

बाइक में लगाएं टायर लॉक –

वैसे तो बाइक लॉक किसी भी बाइक को चोरी होने से बचाने में मदद करता है। बाजार में कई तरह के लॉक मिलते हैं। आप अपनी पसंद का कोई भी लॉक बाइक में लगवा सकते हैं। आमतौर पर जो लॉक मिलते हैं उन्हें बाइक के आगे के टायर में लगाया जाता है, जिससे बाइक का पहिया जाम हो जाता है। अगर कोई चोर बाइक चोरी करने की कोशिश भी करता है तो वो बाइक को चलाकर नहीं ले जा सकता। जिससे बाइक को चोरी करना बेहद मुश्किल हो जाता है। और इसके साथ एक यूनिक चाबी भी मिलती है जिसकी मदद से इसे आसानी से खोला जा सकता है।

Read More: Relationship Tips : पार्टनर के साथ भूलकर भी शेयर ना करें अपने ये सीक्रेट्स, पल में टूट कर बिखर जाएगा रिश्ता

सेंट्रल लॉक लगाएं –

अगर आप अपनी बाइक को और ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो बाइक में सेंट्रल लॉक लगा सकते है। ये लॉक लगाने से भी चोरों की परेशानी को बढ़ सकता है। वैसे शोरूम और बाहर एक्सेसरीज की दुकान पर आसानी से इसे लगाया जा सकता है। एक बार बाइक में इसे लगाने के बाद अगर कोई बाइक को छेड़ता है तो अलार्म बजने लगता है। जिससे बाइक को चोरी करना मुश्किल हो जाता है।

अतिरिक्त लॉक लगा सकते है –

अगर आप अपनी बाइक को घर के बाहर पार्क करते हैं तो बाइक को चोरी से बचाने के लिए अतिरिक्त लॉक भी लगाया जा सकता हैं। इसके साथ ही बाइक को किसी मजबूत गेट, दीवार, पिलर आदि से लोहे की मोटी चेन से भी बांध सकते हैं। जिससे चोरों को आपकी बाइक चोरी करने में काफी मुश्किल हो सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button