ऑटो वर्ल्ड

होंड़ा ने लॉन्च की अपनी एक नई एसयूवी, जानिए सेफ्टी और फीचर्स के मामले कौन है बेस्ट?: Hyundai Creta vs Honda Elevate

जापानी कार कंपनी होंड़ा ने ऑल-न्यू मिड-साइज एसयूवी एलिवेट को पेश कर दिया है। इसकी बुकिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। लेटेस्ट फोर-व्हीलर शानदार डिजाइन और अट्रैक्टिव केबिन के साथ आई है। इसमें ADAS फैसिलिटी और 1.5L, DOHC, i-VTEC पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है। इंडियन मार्केट में होंडा एलिवेट का मुकाबला पॉपुलर मिड-साइज हुंडई क्रेटा एसयूवी से होगा।

Hyundai Creta vs Honda Elevate: ADAS टेक्नोलॉजी और बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ होंड़ा ने पेश की नई एसयूवी…


Hyundai Creta vs Honda Elevate:हुंडई ने क्रेटा के डिजाइन में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। इसकी पूरी प्रोफाइल भी अब चौकोर हो गई है जिससे क्रेटा की रोड प्रजेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली है। इसके बाद Elevate आती है जिसमें क्रेटा की तुलना में अधिक चौकोर डिजाइन है। इसमें एक विशाल आकर्षक ग्रिल और एक आयताकार हेडलैंप सेटअप है। Hyundai Motor India ने Creta Facelift के लॉन्च के साथ 2024 की शुरुआत की है। इस पॉपुलर मिड साइज एसयूवी ने लॉन्चिंग के केवल एक महीने के अंदर 51 हजार से अधिक बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय बाजार में 2024 हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए Honda Elevate मौजूद है। आइए, इन दोनों SUVs के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन

हुंडई ने क्रेटा के डिजाइन में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। अपडेट की बात करें, तो इसमें आने वाली कर्वी लाइन्स को अब स्ट्रेट लाइन्स में बदल दिया गया है। इसकी पूरी प्रोफाइल भी अब चौकोर हो गई है, जिससे क्रेटा की रोड प्रजेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली है।

इसके बाद एलिवेट आती है, जिसमें क्रेटा की तुलना में अधिक चौकोर डिजाइन है। इसमें एक विशाल आकर्षक ग्रिल और एक आयताकार हेडलैंप सेटअप है। हालांकि, एलिवेट की रोड प्रजेंस क्रेटा जितनी मजबूत नहीं है, इसका मुख्य कारण यह है कि इसकी लंबाई थोड़ी कम है।

इंजन

हुंडई अपनी कार के साथ बहुत सारे विकल्प पेश करने के लिए जानी जाती है और क्रेटा भी अलग नहीं है। इसे आप 3 इंजन विकल्पों के साथ खरीद सकते हो। इसमें एक टर्बो पेट्रोल इंजन, एक नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है।

दूसरी ओर, एलिवेट केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इंजन 118 बीएचपी और 145 एनएम उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

इंटीरियर

एलिवेट में प्रीमियम सीटों के साथ एक काले और बेज रंग का पांच सीटर केबिन मिलता है. एक बड़ा सेंटर कंसोल भी है जो ड्राइवर और पैसेंजर एरिया को अलग करता है. डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

क्रेटा में भी पांच सीटों वाला केबिन है, जिसमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल है. दोनों कारें सनरूफ के साथ आती हैं।

फीचर्स

होंडा की मिड-साइज एसयूवी एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी चार्जर, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर-व्यू कैमरा के साथ आती है। इसके अलावा एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और होंडा सेंसिंग के साथ ADAS जैसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे।

दूसरी तरफ, क्रेटा में क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स का सपोर्ट है। हालांकि, इस कार में ADAS टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है।

Read More: इस साल वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी ये फिल्म, मूवी के प्रमोशन में जुटे शाहिद और कृति: Teri baato mein aisa uljha jiya

कीमत

फिलहाल, होंडा ने एलिवेट के प्राइस का ऐलान नहीं कियाा है। कंपनी जुलाई से इस कार की बुकिंग चालू करेगी और फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी। उसी दौरान इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।

क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 10.87-19.2 लाख रुपये है। अब आप दोनों एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स देख चुके हैं तो फैसला कर सकते हैं कि कौन सी कार बेहतर है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button