ऑटो वर्ल्ड

अगर बाइक चलाने के हैं शौकीन, तो अपनी गाड़ियों का इस तरह से रखें ख्याल: Bike Care Tips

बाइक की देखभाल करने के क्रम में सबसे पहले आपको ख्याल रखना है कि बाइक में पर्याप्त इंजन ऑयल है कि नहीं अगर लगता है कि बाइक को इंजन ऑयल की जरूरत है तो सर्विस कराने के दौरान इंजन ऑयल डलवाना लेना चाहिए। यहां कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करने से बाइक का परफॉर्मेंस बेहतर होगा।

Bike Care Tips: ये टिप्स फॉलो करने से गाड़ी का परफॉर्मेंस होगा बेहतर, ऐसे करें इंजन और बैटरी की देखभाल


Bike Care Tips: अगर आप बाइक चलाने के शौकीन हैं, तो निश्चित ही उसकी देखभाल भी करते होंगे। कई बार होता है कि कुछ लोग बाइक की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसका सीधा असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है। हम यहां कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं। जिन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो बाइक बढ़िया तरीके से काम करने लगेगी।

इंजन ऑयल चेक करें

बाइक की देखभाल करने के क्रम में सबसे पहले आपको ख्याल रखना है कि बाइक में पर्याप्त इंजन ऑयल है कि नहीं, अगर लगता है कि बाइक को इंजन ऑयल की जरूरत है तो सर्विस कराने के दौरान इंजन ऑयल डलवाना लेना चाहिए। ऐसा करने से बाइक का मेंटेनेंस बरकरार बना रहता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इंजन का मेंटेनेंस

अच्छे माइलेज की निशानी किसी भी वाहन का इंजन ही होता है। अगर किसी वाहन के इंजन में ही खराबी है तो हम उससे बेहतर माइलेज की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको बतौर मोटरसाइकिल मालिक इंजन की देखभाल करते रहना चाहिए।

बैटरी की देखभाल

बाइक में लगी हुई बैटरी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और ऐसे में इसका ख्याल रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है। कम से कम एक हफ्ते में बैटरी की जांच करवा लेनी चाहिए।

सही इंजन ऑयल ही डलवाएं

बाइक में गलत इंजन ऑयल डलवाने से भी क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाते हैं. बाइक में स्कूटर का इंजन ऑयल या स्कूटर में बाइक का इंजन ऑयल डलवाने की गलती न करें. हमेशा वही इंजन आयल डलवाएं जिसका इस्तेमाल करने की सलाह कंपनी देती है. सही मात्रा में इंजन ऑयल न भरवाने या लंबे समय तक इंजन ऑयल नहीं बदलवाने से भी क्लच प्लेट घिस जाते हैं.

read more :  बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए क्या होगें कीमत और फीचर्स : 2024 Bajaj Chetak Scooters

एयरफिल्टर करें साफ

बाइक के एयरफिल्टर को नियमित तौर पर साफ करते रहने चाहिए। जब इसे ज्यादा समय तक साफ नहीं करते हैं तो यहां धूल और अन्य चीजें जम जाती हैं, जिससे कि इसका खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

ब्रेक पैड्स और क्लच

बाइक में लगी हुई क्लच कई बार लूज हो जाती है। जिसकी वजह से हमें परेशानी भी होती है तो ऐसे में इसका ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। इसके अलावा नियमित तौर पर ब्रेक पेड्स भी बदलते रहना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button