JioCinema:आज से लॉन्च हुआ जियो सिनेमा का नया प्लान, बिना ऐड-ब्रेक के देख पाएंगे अपने पसंदीदा शो
जियो सिनेमा ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए प्लान को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। नए प्लान की कीमत को लेकर माना जा रहा था कि कंपनी का प्लान 30 रुपये प्रति माह के साथ लाया जाएगा। हालांकि यह प्लान उम्मीद से भी बेहतर निकला।
JioCinema:जानिए जियो सिनेमा के नए प्लान में क्या है खास, मात्र 29 रूपये मिलेगा ये सब कुछ
JioCinema: पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए प्लान को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। नए प्लान की कीमत को लेकर माना जा रहा था कि कंपनी का प्लान 30 रुपये प्रति माह के साथ लाया जाएगा। वहीं, कंपनी ने प्लान लॉन्च करने के साथ यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी का नया प्लान उम्मीद से बेहतर निकला। जियो सिनेमा का नया प्लान 29 रुपये में लॉन्च किया गया है।
जियो सिनेमा के नए प्लान में क्या है खास
1. कंपनी के इस सस्ते प्लान में जियो सिनेमा यूजर्स 29 रुपये प्रति चार्ज के साथ प्रीमियम कंटेंट का मजा ले सकते हैं।
2. अच्छी बात ये है कि इस खास प्लान में एक्सक्लूसिव कंटेंट को बिना ऐड्स के देख सकते हैं।
3. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस सस्ते प्लान के साथ जियोसिनेमा यूजर्स किसी भी डिवाइस में 4k क्वालिटी में कंटेंट को वॉच कर सकते हैं। कंटेंट को यूजर्स पांच भाषओं में देख सकते हैं।
4. जियो सिनेमा के इस नए प्लान के साथ यूजर्स ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन कंटेंट का फायदा ले सकेंगे। यूजर्स प्लेटफॉर्म से कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।
5. बता दें, अभी तक इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास 99 रुपये प्रति माह और 999 रुपये प्रति वर्ष के दो सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूद थे।
6. वहीं, ये प्लान ग्राहकों के लिए ऐड-फ्री भी नहीं थे। ऐसे में नया प्लान सस्ता होने के साथ आकर्षक सुविधाओं के साथ लाया गया है।
Your new entertainment plan is here!
JioCinema Premium is here at Rs. 29 per month!
Exclusive content. Ad-free. Asli 4K. Any device.#JioCinemaPremium #JioCinemaKaNayaPlan #JioCinema pic.twitter.com/44lyqHUzvy— JioCinema (@JioCinema) April 25, 2024
जियो सिनेमा का फैमिली प्लान
इसके अलावा, जियो सिनेमा का फैमिली प्लान भी आपके काम आ सकता है। इस फैमिली प्लान की कीमत 89 रुपये प्रति माह पड़ेगी। इस प्लान में यूजर को एक साथ 4 डिवाइस में प्रीमियम कंटेंट वॉच करने की सुविधा मिलेगी।
Read More: TikTok ban in US: अमेरिका में टिकटाक हुआ बैन, नए कानून को मिली मंजूरी
रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी का मर्जर
बता दें इस साल की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्री ने वॉल्ट डिज्नी के साथ मर्जर की घोषणा की थी। इस मर्जर के बाद वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कॉन्टेंट और स्ट्रीमिंग मीडिया एसेट के लिए एक ज्वाइंट वेंचर क्रिएट किया जाएगा। इन दोनों कंपनियों का मकसद भारत में लीडिंग टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तैयार करना है। इस मर्जर के बाद दोनों कंपनियों के मीडिया एसेट्स जैसे कि Colors TV, StarPlus, Star Sports, Sports 18 आदि को एक ही अंब्रेला के अंदर लाना है। इनके ब्रॉडकास्टिंग के साथ-साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को भी एक करना है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com