टेक्नॉलॉजी

इलेक्ट्रिक टूथब्रश के जरिए हो रही है हैकिंग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका: Electric toothbrush hack

DDoS अटैक के लिए हैकर्स टूथब्रथ का सहारा ले रहे हैं। Aargauer Zeitung की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि हैकर्स ने 30 लाख इलेक्ट्रिक टूथब्रश को बॉटनेट में बदल कर इनफैक्ट किया।

Electric toothbrush hack: फोन ही नहीं टूथब्रश के जरिए भी हो सकते है आप साइबर हमलों के शिकार, जानें कैसे?


हैकर्स ने स्कैम करने के लिए एक नया तरीका ढ़ूंढ़ निकाला है। एक नई रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। Aargauer Zeitung की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि DDoS अटैक के लिए हैकर्स टूथब्रथ का सहारा ले रहे हैं। हैकर्स ने 30 लाख इलेक्ट्रिक टूथब्रश को बॉटनेट में बदल कर इनफैक्ट किया है।

DDoS अटैक के लिए हैकर्स टूथब्रथ का सहारा ले रहे हैं। ये बात हम नहीं बल्कि एक नई रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। Aargauer Zeitung की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि हैकर्स ने 30 लाख इलेक्ट्रिक टूथब्रश को बॉटनेट में बदल कर इनफैक्ट किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक टूथब्रश बॉटनेट को इसके जावा-बेस्ड ओएस की वजह से असुरक्षित माना गया है।

इलेक्ट्रिक टूथब्रश के जरिए हैकिंग

इस रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, डेन्टल क्लीनसिंग टूल को एक स्विस कंपनी की वेबसाइट पर DDoS अटैक के लिए इस्तेमाल किया गया। टूथब्रश बॉटनेट को इसके जावा-बेस्ड ओएस की वजह से असुरक्षित माना गया है। इलेक्ट्रिक टूथब्रश का इस्तेमाल किसी यूजर की ओरल हाईजीन आदतों को ट्रैक करने और उनमें सुधार लाने के लिए होता है। अटैकर्स के निशाने पर आने के बाद यही ब्रश बॉटनेट में बदल गए। टूथब्रश प्रयोग करने वाले व्यक्ति को भनक तक नहीं होती कि वे हैकिंग का शिकार हो चुके हैं

हैकर्स से बचने का तरीका

इलेक्ट्रिक टूथब्रश को अटैकर्स से कैसे सेफ रखा जा सकता है। ग्लोबल सिक्योरिटी फर्म Fortinet के स्विस ब्रांच के Stefan Zuger ने इस तरह के अटैक से बचने के लिए कुछ सलाह दी हैं। वे कहते हैं कि हर वह डिवाइस जो इंटरनेट से कनक्टेड है अटैकर्स का टारगेट रहता है। अटैकर्स इस तरह के डिवाइस को लेकर लगातार खामियों की तलाश में रहते हैं। वहीं दूसरी ओर सॉफ्टवेयर डेवलपर लगातार इस तरह के गैजेट को बेहतर बनाने पर काम करते हैं। Fortinet ने जब एक असुरक्षित पीसी को इंटरनेट से कनेक्ट किया तो पाया कि अटैकर्स डिवाइस को मात्र 20 मिनट में मालवेयर से इन्फेक्ट करने में कामियाब रहे।

Read More: अब बिना ओटीपी के कर सकते है यूपीआई पेमेंट, 1 लाख रुपये तक की है लिमिट: UPI Payment

इलेक्ट्रिक टूथब्रश के ओएस में हो सकती है खामी

रिपोर्ट में कहा गया है कि डेन्टल क्लीनसिंग टूल को एक स्विस कंपनी की वेबसाइट पर DDoS अटैक के लिए इस्तेमाल किया गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, टूथब्रश बॉटनेट को इसके जावा-बेस्ड ओएस की वजह से असुरक्षित माना गया है। बता दें, इलेक्ट्रिक टूथब्रश का इस्तेमाल किसी यूजर की ओरल हाईजीन आदतों को ट्रैक करने और उनमें सुधार लाने के लिए होता है। अटैकर्स के निशाने पर आने के बाद यही ब्रश बॉटनेट में बदल गए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button