Gen Z jobs: न 8 घंटे की ड्यूटी न टिककर करती है नौकरी, फिर भी मिल रही लाखों की सैलरी
23 साल की एक कॉलेज स्टूडेंट ने ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है कि वो साल के 80 लाख रुपये आराम से कमा लेती है। इसके लिए उसे टिककर नौकरी करने की ज़रूरत नहीं है।
Gen Z jobs: लड़की ने कहा ‘9-5 की नौकरी मेरे लिए नहीं’ फिर भी साल में कमा रही 80 लाख रूपये
Gen Z jobs: अपनी ज़िंदगी को अच्छी तरह से जीने के लिए और परिवार चलाने के लिए नौकरी तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें वो नौकरी मिल जाती है, जिसमें उनकी दिलचस्पी हो। ऐसी ही एक लड़की है, जो अपनी मर्ज़ी के मुताबिक नौकरी करती है। उसे ऐसे काम में संतुष्टि भी मिलती है और पैसे भी। सोचिए, इससे अच्छा भला क्या हो सकता है?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के हॉस्टन की रहने वाली ग्रेस रयू नाम की लड़की ऐसी नौकरी करती है, जो उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करे। उसकी दिलचस्पी के मुताबिक ही वो नौकरी करती है और इससे ज़बरदस्त कमाई कर रही है। उसका कहना है कि वो अपनी ज़िंदगी में कभी भी 9 से 5 की नौकरी नहीं करनी चाहिए।
साल में कमा रही है 80 लाख
23 साल की एक कॉलेज स्टूडेंट ग्रेस रयू ने ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है कि वो साल के $96,000 यानि 80 लाख 15 हज़ार रुपये से भी ज्यादा रुपये कमा लेती है। इसके लिए उसे कहीं भी टिककर नौकरी करने की ज़रूरत नहीं है। ग्रेस बताती है कि ये मज़ेदार होता है कि आप जहां जब मन करे, नौकरी करने लगें। वो हॉस्पिटैलिटी से लेकर टेक्नोलॉजी और सेल्स तक की नौकरी कर लेती है। उसने यूं तो टेक्सस की एक यूनिवर्सिटी से रिक्रिएशन, पार्क और टूरिज़्म साइंस की पढ़ाई की है लेकिन साथ-साथ नौकरी भी करती रही है।
‘9-5 की नौकरी मेरे लिए नहीं’
उसने न्यूयॉर्क में कुछ महीने तक लिव इन नैनी की नौकरी की। दो महीने बाद वो टेक्सस वापस आ गई और पार्ट टाइम नैनी की नौकरी करने लगी। इसके अलावा उसने टेक सेल्स और अकाउंट मैनेजर के तौर पर भी नौकरी की। डॉगवॉकर भी बनी, क्रिएटर, टिकटॉक पार्टनर एनफ्लुएंसर, मार्केटर जैसी कई फ्रीलांस नौकरियां करने के बाद वो अपने माता-पिता के घर में रहने कोरिया चली गई। उसके पास घर है, जिसे वो किराये पर भी देती है। वो अब इस पैसे को इंवेस्ट करती है और घूमती-फिरती है। ग्रेस का कहना है कि वो कभी भी नौकरी नहीं करना चाहती और इसी तरह जीना चाहती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com