अजब - गजब

Family Living In Bus: किराया देने को नहीं थे पैसे, बस को घर बनाकर रहने लगा इंग्लैंड का परिवार, अब हर महीने 10 लाख की हो रही बचत

Family Living In Bus: इंग्लैंड के इस परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो 13 लाख रुपये किराया दे सके। इस वजह से उन्होंने 8 लोगों के लिए एक बस (8 member family live in bus) में जगह बना ली और उसे ही अपना आशियाना बनाकर रहने लगे।

Family Living In Bus: 37 लाख में बस को बनाया घर, हर सुविधाएं माैजूद

अगर इंसान का जीवन मिला है तो आपको हर परिस्थिति में रहना आना चाहिए। चाहे सुख हो या दुख, हर हाल में खुश रहना जिसने सीख लिया उसी का जीवन सफल माना जाता है। कुल मिलाकर देखें तो लाइफ चुनौतियों से भरी रहती है। लेकिन उससे डरकर भागना नहीं चाहिए। आप उन चुनौतियों का सामना कर के आगे भी बढ़ सकते हैं और उन्हें हराकर सफल हो सकते हैं। इंग्लैंड के एक परिवार ने ऐसा ही किया।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के इस परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो 13 लाख रुपये किराया दे सके। इस वजह से उन्होंने 8 लोगों के लिए एक बस (8 member family live in bus) में जगह बना ली और उसे ही अपना आशियाना बनाकर रहने लगे। अब उनके इस कदम से परिवार को फायदा भी हो रहा है, पर कैसे? चलिए आपको बताते हैं। द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्नवॉल के हेल्स्टन में रहने वाले 30 साल के एंटोनी टेलर (Antoni Taylor) और उनकी पत्नी एमा एक ऐसा घर खोजने में लगे थे, जहां उन्हें व्हीलचेयर के हिसाब का स्ट्रक्चर दिख जाए, यानी उस घर में आसानी से व्हीलचेयर से चला जा सके।

Read More:- New Guinness World Record: अब तक 34000 बर्गर खाकर अमेरिका के इस शख्स ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज

आठ लोगों के साथ एक पालतू कुत्ता भी

असल में एंटोनी की 35 वर्षीय बहन हैना अपाहिज हैं और उन्हीं के साथ रहती हैं। कपल के 5 बच्चे भी हैं और एक पालतू कुत्ता है। कुल मिलाकर 8 लोग और एक जानवर। 2019 में जब एंटोनी के मां की मौत हुई, तो उसे नर्सिंग सेक्टर में अपने करियर को छोड़कर बहन के लिए फुल टाइम हेल्पर की तरह बनना पड़ा।

ऐसे बस को घर बनाने का आया ख्याल

उसी बीच उन्हें मकान मालिक से घर खाली करने का नोटिस मिला और फिर जब उन्होंने काउंसिल से अपने हिसाब से घर बनवाने की अपील की, तो वो भी खारिज कर दी गई। तब उन्हें डबल डेकर बस को ही अपना घर बनाने का ख्याल आया। उन्होंने दो डबल डेकर बसों को एक साथ चिपका दिया और फिर उसे अपने घर के हिसाब से एडजस्ट कर लिया।

बस में हर तरह की सुविधाएं मौजूद

अब घर में हर सदस्य के लिए अलग कमरा है, नहाने का एरिया, किचन, बाथरूम, ड्रॉइंग रूम आदि जैसी सारी सुविधाएं हैं। उन्होंने यूट्यूब से वीडियोज देख-देखकर बस को एक आशियाने का रूप दिया। उन्हें ई-बे से ये बस दिखाई दी थी। बस को रहने योग्य बनाने में उनके 37 लाख रुपये खर्च हुए। पर गनीमत ये है कि अब किराया बचने लगा है।

हर महीने हो रही 10 लाख की बचत

इस हिसाब से वो 10 लाख रुपये तक की बचत हर महीने कर पा रहे हैं। बस को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है। इस तरह उन्हें फायदा भी हो रहा है। अब वो ऑफिशियली अपने घर में मूव होने वाले हैं, पर किराया बचाकर उनकी बचत पहले ही शुरू हो चुकी है। इससे उनका जीवन अब अच्छे से गुजर रहा है। उन्होंने कठिन परिस्थति में भी हार नहीं मानी। अब वो एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button