उत्तराखंड का ये जगह आपको देगा सुकून के पल, आज ही ट्रीप का करें प्लान: Offbeat places in uttarakhand
देवभूमि उत्तराखंड अपने नैसर्गिक सौंदर्य से समृद्ध है। यहां धार्मिक के साथ बाकी पर्यटन भी साल भर रहता है। लेकिन कुछ पर्यटन स्थल ऐसे हैं जिनके बारे में आप कम जानते हैं लेकिन वो हैं गजब के सुंदर स्थान। यहां आप गर्मी औऱ सर्दी हर मौसम में आ सकते हैं। ऐसे ऑफ बीट टूरिस्ट प्लेस के बारे में आज आपको बताते हैं।
Offbeat places in uttarakhand:अगर परिवार के साथ चाहते हैं क्वालिटी टाइम बिताना, ये जगह आपके लिए एकदम परफैक्ट
Offbeat places in uttarakhand:उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जहां सर्दी- गर्मी किसी भी मौसम में छुट्टियां बिताने आ सकते हैं। अंगेजों का बसाया हुआ पौड़ी शहर आज भी पर्यटन की दृष्टि से वह पहचान नहीं पा पाया, जो अन्य शहरों या हिल स्टेशनों को मिली है। अब यहां कई ऐसे उत्साही लोग हैं, जो गांवों को ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप कर पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। उत्तराखंड आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट अब चर्चित पर्यटन स्थलों को छोड़ ऐसे ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर आना पसंद कर रहे हैं। जहां शोर-शराबा न हो, साथ ही स्थानीय संस्कृति की झलक के साथ पहाड़ों की खूबसूरती का भी लुत्फ उठाया जा सके। अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं या फैमिली के साथ कुछ समय पहाड़ों की शांत फिजा में बिताना चाहते हैं, तो पौड़ी गढ़वाल में स्थित शिवा फॉरेस्ट विला आपके लिए परफेक्ट जगह है। पौड़ी शहर से कुछ किमी दूरी पर सल्डा गांव में चेतन पुरी ने जंगल के बीच अपनी खाली पड़ी जमीन को डेवलप कर यहां एक शानदार रिजॉर्ट बनाया है।
जंगल के बीच सुकून के पल
आपको बता दें कि अभी तक पौड़ी में ज्यादातर सोलो ट्रैवलर या कपल ही पहुंचते थे। फैमिली हॉलिडे स्पेंड करने वाले पर्यटक यहां कम ही आते हैं। इसका एक बड़ा कारण यहां फैमिली कंफर्ट स्टे या फिर एक्टिविटी का न होना। इसलिए उनके मन में ख्याल आया कि एक ऐसा रिजॉर्ट तैयार किया जाए, जो जंगलों के बीच हो और यहां सभी एडवेंचर एक्टिविटी हो सकें। ताकि अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने यहां आ सकें।
हिमालय का अद्भुत दृश्य
प्रकृति का दीदार करने वालों को यह जगह काफी पसंद आती है। यहां पर्यटक बड़ी संख्या में हिमालय का विंहगम दृश्य देखने पहुंचते हैं। जंगलों के बीच एकांत में होने और सभी सुविधा उपलब्ध होने के कारण यहां पर्यटक बढ़ रहा है। सुबह और शाम के समय विराट हिमालय राज के अद्भुत दर्शन यहां से होते हैं। चौखंबा, कॉमेट से लेकर बंदरपूंछ और त्रिशूली पर्वत श्रेणियों का इन्फिनिटी व्यू यहां से नजर आता है, जो पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है।
कैसे पहुंचे ?
पौड़ी शहर से 20 किलोमीटर दूर सल्डा गांव में शिवा फॉरेस्ट विला है. यहां तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। जंगल के बीचोंबीच मौजूद यह रिजॉर्ट आपको एक अलग अहसास दिलाएगा। साथ ही यहां से आप श्रीनगर, देवप्रयाग, खिर्सू और पौड़ी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। ट्रेकिंग कर यहां के नजदीक कई बेहतरीन स्थलों पर भी पहुंचा जा सकता है।
ऑफबीट डेस्टिनेशन के लिए यहां भी आ सकते हैं
मसूरी से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित लण्ढोर भीड़भाड़ से दूर एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है। इस जगह के बारे में बहुत से लोगों को अभी जानकारी नहीं है। लेकिन अगर आप मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं, एक बार यहां जरूर जाएं। शांत वातावरण के बीच आप यहां काफी सुकून महसूस करेंगे। यहां आपको मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का घर, सचिन तेंदुलकर का समर होम, एक्टर विक्टर बैनर्जी का समर होम भी देखने को मिल जाएगा। यहां की हवा एकदम शुद्ध है। एक बार अगर आप यहां चले गए तो आपका बार बार जाने का मन करेगा।