लाइफस्टाइल

First diwali after marriage : शादी के बाद मना रहे हैं पहली दिवाली, करें कुछ ऐसे प्लान और बनाएं इसे यूं यादगार

First diwali after marriage: रंगोली बनाने से लेकर खुद को सजाने तक अपनी पहली दिवाली को बनाएं यूं ख़ास


Highlights –

. 24 अक्टूबर को दिवाली है। दिवाली सबके लिए ख़ास होती है और सबसे अधिक ख़ास होती है उनके लिए जो इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं।

.अगर आपकी भी नई नई शादी हुई है और ये आपकी पहली दिवाली है तो जाहिर सी बात है की आप भी चाहते होंगे कि ये दिवाली का त्योहार आपके लिए कुछ खास और यादगार हो।

First diwali after marriage : 24 अक्टूबर को दिवाली है। दिवाली सबके लिए ख़ास होती है और सबसे अधिक ख़ास होती है उनके लिए जो इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। अगर आपकी भी नई नई शादी हुई है और ये आपकी पहली दिवाली है तो जाहिर सी बात है की आप भी चाहते होंगे कि ये दिवाली का त्योहार आपके लिए कुछ खास और यादगार हो।

इस दिवाली को आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसे सेलिब्रेट करना चाहेगी जिसकी यादें हमेशा आपके दिलों में बनी रहे। वैसे भी इस समय आपके लिए सब कुछ नया है। नया घर, नया परिवार, नए लोग और सबसे खास आपके लाइफ पार्टनर। ऐसे में आपको खुद से कुछ अच्छा प्‍लान करना होगा ताकि आपके नए परिवार के सदस्‍यों को आप एक प्‍यार भरे बंधन में बांध सके। अगर आप अपनी पहली दिवाली पर अपने सास ससुर के साथ हैं तो उसकी तैयारी आपको थोड़ी अलग करनी होगी। जबकि अगर आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ रहते है तो उसकी तैयारी थोड़ी अलग होगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपनी पहली दिवाली को कैसे यादगार बना सकते हैं।

First diwali after marriage

अपनी शॉपिंग पहले से ही कर लें: दिवाली के समय बहुत सारी खरीदारी करनी पड़ती है, ऐसे में आखिरी दिन के लिए अपनी शॉपिंग को बचा कर बिलकुल भी ना रखें क्योंकि ऐसा करने पर आपके लिए लास्ट टाइम पर चीजे अरेंज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और आप जल्‍दबाजी में कई चीजें भूल भी जाती है। अगर आप अपनी पहली दिवाली को अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो पहले से ही सारी तैयारियां कर के रखें.

आप दिवाली के लिए रंग बिरंगी मनमोहक खुशबू वाली कैंडल्स और फूलों का इंतजाम कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने परिवार वालों के लिए पहले से ही कपड़े और गिफ्ट खरीद कर रख सकते है ताकि आपको लास्ट मौके पर परेशानी न हो।

खुद से बनाएं मिठाईयां: शादी के बाद अपनी पहली दिवाली को खास बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है स्वीट डिश। वैसे तो अगर आप चाहो तो स्वीट डिश को बाहर से भी मँगवा सकते है लेकिन अगर आप इससे खुद से बनाते है तो ये और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है।  खुद से बनी मिठाइयों में जो बात होती है वो बाहर की मिठाईयों में बिलकुल भी नहीं होती। इसलिए आप चाहें तो अपने पति और परिवार के लिए आप खुद से कुछ स्पेशल बना सकते है।
First diwali after marriage

घर को करें रौशन: दिवाली मतलब होता है रोशनी से जगमगाता हुआ घर। क्योंकि दिवाली की असली खूबसूरती इसकी रोशनी में है। इसलिए अपने पूरे घर को अपनी पसंद के दीपों, मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्ब से सजाएं। ताकि घर के कोने कोने तक रोशनी रहे। अपने घर पर लाइटिंग की अरेंजमेंट कुछ ऐसी करें कि आपका घर बिल्कुल अलग हट कर दिखें.

घर पर करें पूजा

एक कहावत है कि एक ग्रहणी की कौशल उसकी पूजा करने के अंदाज से पता चल जाता है।  जब ससुराल में आपकी पहली दिवाली है तब आपको पूरे घर के साथ दिवाली की एक विशेष पूजा का हिस्सा भी बनना है ।  ऐसे में आपको चाहिए कि पूजा की थाली अच्छे ढंग से सजाएं। विभिन्न भोगों और फूलों से सुसज्जित थाली देखने में बहुत अच्छी लगती है। इसके अलावा घर के पूजा के स्थान को विशिष्ट रूप से साफ़ करें और सजाएं। ताजे फूलों से माला बनाएं और फूलों की रंगीन पंखुड़ियों से घर के मंदिर को सजाएं। ऐसा करने से आपके घर के बड़ों के बीच आपकी अच्छी  छवि तो कायम हो ही जाएगी साथ ही उनका आपके प्रति प्यार भी  बढ़ जाएगा।

खुद को सजाना भी है जरूरी

घर के सभी सदस्यों को खुश करने के बाद बारी आती है आपके जीवनसाथी को खुश करने की।  हर  पति की ख्वाहिश होती है कि उसकी पत्नी सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे।  और जब आप एक नई नवेली दुल्हन हैं तब आपके पति को आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। ऐसे में अपने आपको 16 श्रृंगार के साथ खूबसूरत रंगों के कपड़ों के साथ सजाएं। याद रखिए की आपके द्वारा किया गया श्रृंगार और आपका अच्छे ढंग से तैयार होना आपके  हमसफ़र के प्रति अटूट प्यार को दर्शाता है। हो सके तो अपने पति की पसंद के अनुसार कपड़े  पहनें और उससे मिलता जुलता मेकअप करें।  जब आप अपने पति के अनुसार तैयार होकर सबसे ज्यादा खूबसूरत लगेंगी तब आपके  पति का प्यार चार गुना बढ़ जाएगा।

Edit- Pooja bharti

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button