लाइफस्टाइल

Dating Mistakes: 30 की उम्र में कर रहे है डेटिंग, तो न करें ये गलतियां

30 की उम्र में डेटिंग का अनुभव कम उम्र की डेटिंग के अनुभव से बहुत अलग होता है। इस उम्र तक आते आते इंसान को इस बात का एहसास हो जाता है की उन्हें एक रिलेशनशिप से क्या क्या चाहिए और उन्हें लाइफ का काफी एक्सपीरियंस भी हो जाता है। इस उम्र में डेटिंग करने वाले अधिकतर लोग सोचते है कि उनका ये रिश्ता अब सीरियस हो और लंबे समय तक चले।

Dating Mistakes: 30 की उम्र में डेटिंग कर रहे कपल रखें इन खास बातों का ध्यान 


30 की उम्र में डेटिंग का अनुभव कम उम्र की डेटिंग के अनुभव से बहुत अलग होता है। इस उम्र तक आते आते इंसान को इस बात का एहसास हो जाता है की उन्हें एक रिलेशनशिप से क्या क्या चाहिए और उन्हें लाइफ का काफी एक्सपीरियंस भी हो जाता है। इस उम्र में डेटिंग करने वाले अधिकतर लोग सोचते है कि उनका ये रिश्ता अब सीरियस हो और लंबे समय तक चले। 

हालाँकि हर रिलेशनशिप में छोटी मोटी लड़ाई होती ही रहती है और इस उम्र में अधिकतर व्यक्ति अपने करियर पर फोकस करने में व्यस्त रहते है ऐसे में रिलेशनशिप को अधिक समय देना मुश्किल हो जाता है और रिश्ता मज़बूत नहीं बन पता। अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए कुछ खास बातों का खयाल रखना ज़रूरी होता है। आइए जानते है उन खास बातों को। 

Read More: Relationship Tips : पार्टनर के साथ भूलकर भी शेयर ना करें अपने ये सीक्रेट्स, पल में टूट कर बिखर जाएगा रिश्ता

अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों को साइड रखना 

30 वर्ष की आयु में लोग जो एक आम गलती करते हैं वह है अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों को नज़रअंदाज़ करना। जीवन के इस पड़ाव पर, इस बात की बेहतर समझ होना ज़रूरी है कि आप एक साथी में क्या चाहते हैं इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों से समझौता न करें। अक्सर, लोग अकेले होने के डर से अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों का त्याग कर देते हैं, जो कि एक रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है। बाद में जटिलताओं से बचने के लिए किसी भी रिश्ते में शामिल होने से पहले अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों के बारे में बिल्कुल स्पष्ट होना महत्वपूर्ण है। इस उम्र में हम किसी के साथ इसलिए नहीं रहते की वो हमारी जिंदगी में किसी की कमी को पूरा कर रहा है। इसलिए पार्टनर का चुनाव अपनी इच्छाओं को बताकर ही करें।  

दूसरों के जीवन से तुलना करना

30 वर्ष की आयु में व्यक्ति अक्सर अपने रिश्तों और निजी जीवन में अलग अलग स्थिति में होते हैं। इस अवस्था में दूसरों से अपने जीवन की तुलना करने से तनाव बढ़ सकता है और निर्णय लेने की क्षमता ख़राब हो सकती है। अपनी यात्रा पर ध्यान लगाए और याद हमेशा याद रखिए कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना अगल रास्ता होता है। दूसरों से अपनी तुलना किए बिना वह चुनें जो आपके लिए सबसे अच्छा है। अपने पार्टनर को लेकर कभी दुसरो से तुलना न करे हर इंसान अलग होता है कोई किसी की तरह नहीं बन सकता।  

Read More: Relationship tips: अपने शादी शुदा रिश्ते को रखना चाहते है हेल्थी तो न करे ये बातें

 अपनी देखभाल खुद करना 

काम और जीवन के बीच, 30 वर्ष की आयु में आत्म-देखभाल को अनदेखा करना आसान है और अगर आप ऐसा सोचते है कि इस उम्र में आपको अपने पार्टनर पर निर्भर होना पड़ेगा तो ये आपके रिश्ते को मजबूत नहीं होने देगी। कई बार रिश्ता इसलिए भी टूट जाता है क्योंकि उनका पार्टनर उन पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए आप अपने जीवन का आनंद स्वयं लें, अपने और अपने दोस्तों के लिए समय निकालने का प्रयास करें और अपने पार्टनर से भी रोक टोक न करें। 

अतीत को पकड़कर न बैठे   

हर किसी के पास कुछ पुरानी यादें होती हैं इस उम्र तक आते आते जीवन में बहुत कुछ ऐसा हो जाता है जिसे भुला पाना कई बार मुश्किल हो जाता है लेकिन उन यादों से चिपके रहने से भविष्य के रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। किसी नए रिश्ते में प्रवेश करने से पहले खुद को पिछली यादों से अलग करना बहुत ज़रूरी है। पुरानी यादों के साथ नए रिश्ते नहीं बनाए जाने चाहिए नहीं तो आगे चलकर नए रिश्ते पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button