लाइफस्टाइल

इस तरह बनाये मदर्स डे को स्पेशल

यह है कुछ  कुछ टिप्स जिससे बन सकता है आपका मदर्स डे स्पेशल


मदर्स डे पर माँ को महंगे तोहफे लाकर देना बस कुछ ही  समय की ख़ुशी देता है अगर महंगे तोहफे से हटकर हम उनके लिए कुछ अलग करेंगे तो उन्हे काफी खुश हो जाएँगी . वैसे तो माँ के  साथ प्यार जताने का कोई दिन नहीं होता लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन माँ के साथ समय बिताकर उन्हे चंद  पलो की ख़ुशी दे ही सकते है   .

उपहार ,चॉकलेट और फूल के अलावा भी उनके लिए कुछ स्पेशल कर सकते है जिससे हम उनके चेहरे पर छोटी सी मुस्कान ला सकते है   . कई बार छोटी छोटी चीजे  भी बड़ी चीज़ो के मुकाबले ज़्यादा ख़ुशी दे देती है.आइये बताते है किस तरह से आप मदर्स डे स्पेशल बना सकते है –

खुद नाश्ता बना कर माँ को खिलाए 

वैसे तो हर रोज़ माँ उठकर घर मे सबके लिए नाश्ता तैयार करती है लेकिन मदर्स डे के दिन आप अपनी माँ के चेहरे पर ख़ुशी देखना चाहते है तो उनके  लिए सुबह उठकर उनके लिए पसंदीदा नाश्ता तैयार कीजिये.आपकी माँ बेटा / बेटी के  हाथ में चाय नाश्ता देखकर चौक जायेंगी और  उन्हे बहुत ख़ुशी  होगी की उनका बेटा या  बेटी उनका कितना ख्याल रखते है.

यहाँ भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा से बनी ‘प्रियंका झोपड़ा’

घर की साफ़ सफाई करे  

हमारी माँ रोज़ सुबह जल्दी उठकर खाना बनाने  के बाद साफ़ सफाई करती है  . दूसरे लोग जहा घर की चीज़े फैलाते है वही माँ उन सबको सही तरीके से रखती है  . माँ हमेशा सोचती है की काश उनकी कोई मदद कर दे . आप अचानक से पूरा घर  साफ़ करके उन्हे सरप्राइज कर सकते है  . वैसे आप ये काम केवल मदर्स डे ही ना करे बल्कि रोज़ाना करे जिससे की माँ के चेहरे पर भी सुकून की मुस्कान बनी रहेगी

मदर्स डे के दिन झगड़ा बिल्कुल न करे

बच्चो के झगड़े के बीच यदि कोई सबसे ज़्यादा परेशान होती है तो वो है माँ .बच्चो को लड़ता देख वो काफी परेशान हो जाती है और तंग भी. कम से कम मदर्स डे के दिन माँ के चेहरे पर मुस्कान रहे इसलिए अपने भाई बहन  से ना लड़े और मिलकर बात का हल निकाले .ये देखकर आपकी माँ बहुत खुश होगी जिसे देखकर उनके दिल को सुकून मिलेगा  .

कोलाज बनाये

अपनी माँ की कुछ अच्छी फोटो इकट्ठा करे उन्हे एक फ्रेम में लगाए. इन्हे एक मज़ेदार तरीके से लगाए .फ्रेम को अच्छी तरह से तैयार कर के उन्हें गिफ्ट करे. फोटो का ये कोलाज उन्हे अपनी यादगार यादो मे  डूबा देगा जिसे की आपकी माँ इस मदर डे स्पेशल को भूल नहीं पाएंगी

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button