दिल्ली

Noida Accident: तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा अस्पताल के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स समेत दो लोगों की मौत हो गई।

Noida Accident: प्राइवेट अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज, जानिए कोतवाली पुलिस ने क्या कहा


Noida Accident: सुमित्रा अस्पताल के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बीएमडब्ल्यू कार सवार व्यक्ति सेक्टर-39 के तुषार आदि नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। घटना में शामिल एक व्यक्ति सेक्टर-41 का अमन सिसौदिया मौके से फरार हो गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

प्राइवेट अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

वहीं ई-रिक्शा चालक समेत तीन घायलों को शहर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई। सूचना पर पहुंची सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। वहीं एक अन्य व्यक्ति फरार हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल

घायल लोगों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें दो की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए सेक्टर- 110 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमडब्ल्यू पर सवार तुषार और आदि को हिरासत में ले लिया गया है। एक अन्य व्यक्ति अमन सिसोदिया मौके से फरार है। तीनों नोएडा सेक्टर- 41 के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि गिझौड निवासी रिक्शा चालक राजेंद्र (45) के अलावा पवन (27) और सूरज (20) इस घटना में घायल हुए हैं। मरने वालों की पहचान मोहम्मद मुस्तफा (50) और मेट्रो हास्पिटल की स्टाफ नर्स रश्मि (25) के रूप में हुई है।

Read More: Hindi News Today: दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट जारी, श्रीलंका में लॉन्च हुआ यूपीआई

जानिए कोतवाली पुलिस ने क्या कहा

कोतवाली पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार को करीब छह बजे के आसपास एक ई रिक्शा (यूपी 16 जेटी 4052) जिसमें चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। सिटी सेंटर से सेक्टर-12-22 की तरफ जा रहा था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू (एचआर 26 ईबी 7770) ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button