विदेश

महिलाओं को कम-से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए

हमेशा महिलाओं को लेकर विवादित बयान देने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रचेप तैय्यत एर्दोआन ने एक बार फिर महिलाओं का नसीहत दी है।

उन्होंने कहा है कि महिलाओं की कम से कम तीन बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए। बच्चों के बिना तो एक महिला अधूरी है।

मातृत्व को अस्वीकार करना इंसानियत के लिए हार मान लेना है। एर्दोआन ने यह सबकुछ ‘तुर्की व्यूमन एंड डेमोक्रेटिक एसोसिएशन’ की नई बिल्डिंग के उद्धाटन समारोह में कहा।

turkey

तुर्की के राष्ट्रपति रचेप तैय्यत एर्दोआन

एर्दोआन ने साथ ही कहा वह तुर्की की महिलाओं को करियर बनाने में पूरी मदद करेंगे। लेकिन उसके बदले उन्हें बच्चे पैदा करने में कोई अरचन नहीं आनी चाहिए।

इन्हीं शब्दों के साथ राष्ट्रपति ने कहा कि मैं सबसे से कहूंगा कि वह कम से कम तीन बच्चे तो जरूर पैदा करें।

महिलाओं के करियर का सर्पोट करते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल महिलाएं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ज्यादा जुटी होती है इसका यह मतलब नहीं है कि वह बच्चे पैदा न करें।

इसके साथ ही कहा है कि तुर्की सरकार कामकाजी महिलाओं के करियर के लिए कुछ जरूर कदम उठाएंगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button