विदेश

ईमेल का आविष्कार करने वाले रे टॉमिल्सन का निधन!

हाल ही में अमेरिका के प्रोग्रामर रे टॉमिल्सन का निधन हो गया है। आपको बता दें कि ईमेल का आविष्कार रे टॉमिल्सन ने ही किया था। इनकी उम्र 74 साल हो चुकी थी।

साथ ही गूगल की जीमेल टीम ने रे टॉमिल्सन के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट कर कहा “रे टॉमिल्सन   ईमेल के आविष्कार करने वाले तथा नक्शे पर एट रेट का निशान लगाने के लिए आपका शुक्रिया।”

Email-inventor-Ray-Tomlinson-died

इसके अलावा यूएस डिफेंस प्रोजेक्ट्स एजेंसी के प्रबंधक रह चुके विंट सर्फ ने भी रे टॉमिल्सन के निधन की खबर पर शोक व्यक्त किया।

गौरतलब है कि रे टॉमिल्सन ने सन् 1971 में एक नेटवर्क पर कुछ अलग-अलग मशीनों के बीच आपस में संदेश भेजने का अविष्कार किया था। तथा इससे पहले उन्होंने प्रयोगकर्ता के लिए एक ऐसा अविष्कार किया था जिसमें एक ही कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हुए प्रयोगकर्ता किसी दूसरे के लिए संदेश लिख सकते थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button