विदेश

जर्मनी में पाकिस्तान खिलाफ लगे नारे

बलूचिस्तान के रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और बलोच नेता ब्रहुमदाग बुगती ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि हम कभी न पाकिस्तान का हिस्सा थे, न है और न ही कभी होंगे। उन्होंने कहा है कि भारत ने जैसे 1970 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग किया था, वैसे ही बलूचिस्तान को भी पाकिस्तान के चुंगल से छुड़ाया जाए।

एक वीडियो के द्वारा बुगती ने मोदी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने के मामले में धन्यवाद दिया है।

वहीं दूसरी ओर लंदन के बाद जर्मनी में भी बलूचिस्तान की आजादी के नारे लगाए गए है।

31baloch2

जर्मनी में विरोध प्रदर्शन करते बलूचिस्तान के लोग

बुधवार को जर्मनी के कई हिस्सों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए है। लोगों ने हाथों ने पोस्टर-बैनर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसके साथ ही जर्मनी के कई जगहों में हुई प्रदर्शन में लोगों ने बैनर पर लिखा था पीएन मोदी बलूचिस्तान आपको प्यार करता है।

वहीं दूसरी ओर ब्रहुमदागी ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पाक मीडिया ने कभी भी बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार के बारे में कभी आवाज नहीं उठाई यहां लोगों की हत्या की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोई और इस मुद्दे को उठा रहा है तो जांच करने की बात कह रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button