पाकिस्तान में बंद हुए भारतीय टीवी चैनल
भारत और पाकिस्तान के रिश्तें में इतनी ज्यादा खटास आई है कि पाकिस्तान में अपने यहां सभी भारतीय चैनलों को दिखाने से माना कर दिया है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार पाकिस्तान इलेक्ट्रनिक मीडिया रुगुलेटरी अथॉरिटी ने निर्णय लिया है कि वह केवर ऑपरेटरों पर ज्यादा विदेश चीजों को के मामले में कारवाई करेगा।
डीटीएच
पीईएमआरए के चैयरमैन अबसर आलम कहा है कि केवल ऑपरेटर को समय दिया जाएगा कि वह चैनलों का समय कानून के तहत नियुक्त कर लें। नहीं तो 15 अक्टूबर के बाद से अगर कुछ भी कानून से दायरे से बाहर हुआ तो उस पर कारवाई की जाएगी।
इसके साथ ही कहा है कि भारत के डीटीएच डीलरों के खिलाफ जल्द ही कारवाई की जाएगी। जिसके बदौलत पाकिस्तान में ज्यादा से विदेशी चीजों को दिखा रहे है।
पीईएमआरए की बैठक में यह निश्चित किया गया है भारतीय चैनलों को पाकिस्तान में रोका जाए जबतक की उनके पास पाकिस्तान में चलाने का अधिकार न हो।