विदेश

वैलेंटाइन डे के मौके पर थाईलैंड में शुरू की गई कंडोम कैंपेन!

थाईलैंड दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा टीन प्रेगनेंसी के मामले देखे जाते हैं, वहीं इसके साथ ही यहां यौन संक्रमण के मामले भी सबसे ज्यादा बढ रहे हैं। इसी को देखते हुए थाईलैंड सरकार वैलेंटाइन डे के अवसर पर वहां युवाओं को कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का कैंपेन चला रही है। कंडोम के इस्तेमाल की यह मुहीम 2019 तक चलाई जाएगी।

thailand-wants-its-teens-to-stop-buying-baggy-condoms-519-body-image-1424271836

Source

यह पहला ऐसा मौका होगा, जब इस चीज को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मुहिम के अंतर्गत थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने युवाओं से कंडोम खरीदने में शर्म न करने की सलाह दी।

इस मुहीम का लक्ष्य युवाओं में बढ़ते गर्भधारण और यौन संक्रमण को रोकना है।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए कंडोम असानी से उपलब्ध कराने और कंडोम की अच्छी क्वलिटी करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

बता दें, थाईलैंड में 1000 लड़कियों में से 50 लड़कियां 15 से 19 वर्ष की ही उम्र में प्रेगनेंट हो जाती है। वहीं 10 से 19 साल के युवाओं में यौन संबंधी बीमारियां बन जाती हैं। यही नही थाईलैंड में तकरीबन 50,000 लोग एचाईवी पॉजिटिव हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button