पाकिस्तान ने 36 घंटे में तीन बार किया सीजफायर का उल्लघंन
पाकिस्तान ने 36 घंटे में तीन बार किया सीजफायर का उल्लघंन
पाकिस्तान ने 36 घंटे में तीन बार किया सीजफायर का उल्लघंन:- भारत द्वारा सर्जिकल ऑपरेशन किए जाने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया है।
भारत को कोई भी नुकसान नहीं
पाकिस्तान रेंजर्स ने अखनूर और छाब सेक्टरों पर सुबह 4 बजे फायरिंग की। जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस फायरिंग किसी की भी जान की हताहात होने की कोई खबर नहीं है। पिछली 36 घंटों में सीजफायर की यह तीसरी घटना है।
पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार और गोले दागे गए है। जिसका भारतीय जवान ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने भारत की पांच चौकियों को निशाना बनाया। मुठभेड़ सुबह 4 से 6.30 बजे तक चली।
यहाँ पढ़ें : भारत में आया त्योहारों का मौसम
आतंकी खौफ में है
एक न्यूज चैनल की खबर के अनुसार भारत द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद से ही आतंकी खौफ में है। सूत्रों की मानें तो पीओके के आतंकियों ने वहां से भागना शुरु कर दिया है। बुधवार और गुरुवार को मध्यरात्रि को दौरान भारतीय कमांडो ने पीओके में घुसकर 38 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें दो पाकिस्तानी जवान भी मारे गए थे।
भारत द्वारा की गई इस कारवाई का असर अब देखने को मिल रहा है। लगभग 300 से ज्यादा आतंकी ट्रेनिंग कैंप को छोड़कर भाग गए है। बताया जा रहा है कि इस कैंप में लगभग 500 आतंकी रहते थे अब यहां सिर्फ 200 ही बाकी रह गए है। आतंकी भारतीय सेना से खौफ में है। आईएसएस ने पहले ही अपने 16 से 17 ट्रेनिंग कैंपों के सैनिक ठिकानों में शिफ्ट कर दिया है। बाकी के ठिकानो को वह खाली कर रहा है।
अमेरिका ने की पाकिस्तान की निंदा
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान द्वारा भारत को बार-बार परमाणु हथियार दिए जाने की अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है।
अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ इस संबंध में अपनी नाखुशी के बारे में सूचित किया है। विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ आधिकारी ने कहा है कि हमने बार-बार पाकिस्तान से इस बारे में अपनी आपत्ति जाहिर की है।
वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पिछले 15 दिनों में दो बार यह कहा है कि उनका देश भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।