विदेश

इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता से आया भूकंप

इंडोनेशिया के मध्य भाग में गुरूवार को भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रेक्टर सेक्ल पर 6.2 मापी गई है। लेकिन यूएस के भूवैज्ञानिकों ने कहा है कि भूकंप आने के बाद भी सुनामी को लेकर कोई चेतावनी नहीं है।

इतनी तेजी से आए भूकंप में किसी भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

समुद्र में आए भूकंप इंडोनेशिया के दक्षिण भाग के सबसे प्रसिद्ध आइसलैंड लंबोक में आया।

earthquake

भूकंप

यूएस के भूगोलिक सर्वे के अनुसार भूकंप दोपहर के 12.13 बजे लंबोक से 29 किलोमीटर की गहराई में आया।

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधक कहा है कि वह अभी जांच कर रही है कि कहीं कोई नुकसान तो नहीं हुआ है।

प्रशांत महासागर के ‘आग की अंगूठी’ वाले इलाके में होने के कारण यहां आए दिन भूकंप आते रहते है।

Back to top button