विदेश

Nawaz Sharif Return To Pakistan: चार साल बाद लंदन से वापस लौटेंगे नवाज शरीफ, भ्रष्टाचार मामले में हुई थी 7 साल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान वापस लौट रहे हैं। एवेनफील्ड अल-अजीजिया एवं हिल मेटल और फ्लैगशिप रेफ्रेंसेस समेत कई भ्रष्टाचार मामलों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री 2019 में इलाज कराने के लिए लंदन गए और उसके बाद वहां से नहीं लौटे। लाहौर हाई कोर्ट ने चार सप्ताह के लिए उन्हें विदेश जाने की अनुमति दी थी।

Nawaz Sharif Return To Pakistan: जानें लंदन क्यों गए थे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, 21 अक्टूबर को अबु धाबी होते हुए आएगें लाहौर


Nawaz Sharif Return To Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पाकिस्तान आने के लिए विमान का टिकट बुक करा लिया है। नवाज की पार्टी PML-N के की नेता और मेंबर उनका स्वागत करने के लिए अबु धाबी एयरपोर्ट जाएंगे। इसके अलावा लाहौर में भी नवाज के खास स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी तरफ, नवाज की बेटी और PML-N की वाइज प्रेसिडेंट मरियम नवाज ने कहा है कि उनके पिता अब पहले से ज्यादा पावरफुल होकर पाकिस्तान लौटेंगे।

अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे शरीफ

लाहौर हाई कोर्ट ने चार सप्ताह के लिए उन्हें विदेश जाने की अनुमति दी थी। सूत्रों ने कहा कि नवाज कनेक्टिंग फ्लाइट से पाकिस्तान लौटेंगे। 21 अक्टूबर को वह अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे और उसी दिन वहां से लाहौर रवाना होंगे।

बिजनेस क्लास में सफर करेंगे नवाज शरीफ

सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ ने एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY243 में बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराया है। उनकी फ्लाइट शाम 6:25 बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी। नवाज के साथ आने वालों में उनके स्टाफ मेंबर, निजी सलाहकार, डॉ. अदनान और सीनेटर इरफान सिद्दीकी होंगे। नवाज के स्वागत के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कई पीएमएल-एन सदस्यों के अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है।

जानें लंदन क्यों गए थे पूर्व प्रधानमंत्री

बता दें एवेनफील्ड, अल-अजीजिया एवं हिल मेटल और फ्लैगशिप रेफ्रेंसेस समेत कई भ्रष्टाचार मामलों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री 2019 में इलाज कराने के लिए लंदन गए और उसके बाद वहां से नहीं लौटे। लेकिन अब 21 अक्टूबर को नवाज शरीफ अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे और उसी दिन वहां से लाहौर रवाना होंगे। खबर है कि वतन लौटने के बाद नवाज आगामी चुनाव के दौरान पार्टी का नेतृत्व भी करेंगे।

Read More:Pakistan : इमरान खान को मिली बड़ी राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

भ्रष्टाचार मामले में नवाज को हुई थी 7 साल की सजा

कोर्ट ने 2018 में नवाज को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए 7 साल की सजा सुनाई थी। वहीं एवनफील्ड प्रॉपर्टी मामले में उन्हें 11 साल की सजा सुनाई गई थी और 80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था। 16 नवंबर 2019 को लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज की सजा सस्पेंड करते हुए उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी। नवाज शरीफ अब तक 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button