Iran Israel War: इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई, ईरान के इस शहर में सुनी गई जोरदार धमाके की आवाज, कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग
Iran Israel War: ईरान के हमले के बाद अब इजरायल ने भी बदले की कार्रवाई शुरू कर दी है। ईरान के इस्फहान शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं।
Iran Israel War: ईरान के इस्फहान शहर में हुए धमाके, नहीं है नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि
Iran और Israel के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि ईरान के हमले के बाद अब इजरायल ने भी बदले की कार्रवाई शुरू कर दी है। ईरान की एक समाचार एजेंसी की ओर से इस कार्रवाई का दावा किया गया है। खबरों के अनुसार, इस्फहान शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं।
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह मध्य ईरान के इस्फहान, दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा गवर्नरेट और इराक के बगदाद क्षेत्र और बाबिल गवर्नरेट में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। तीनों देशों में हुए बम धमाकों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह हमला इजरायल ने किया है। गौरतलब है कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की आशंका बनी हुई थी। ऐसे में ईरान में हुआ यह विस्फोट इजरायल का जवाबी हमला माना जा रहा है।
हवाई उड़ानों ने बदले अपने मार्ग
पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शुक्रवार सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए। इसका कारण इस्फहान में हुए विस्फोट को माना जा रहा है। खबरों की मानें तो ईरान ने भी इजरायल से टकराने के लिए अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। ईरान की ओर से रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर सामने आई है। इस्फहान शहर के पास विस्फोटों की खबर मिलने के बाद से ही आज सुबह हवाई रक्षा बैटरियां निकाल दी गई हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं। हालांकि दोनों देशों क कारण मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है।
नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
शुक्रवार की सुबह तक इराक और ईरान में विस्फोटों या उसके कारण हुए किसी नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। सीरियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई हमलों ने दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा और दारा प्रांतों में सीरिया सेना से संबंधित स्थलों को निशाना बनाया। इराक के एरबिल और मोसुल के निवासियों के मुताबिक उन्होंने लड़ाकू विमानों की आवाज सुनी है। यह धमाके ऐसे समय पर सुने गए हैं, जब इजरायल ने ईरान के हमले का जवाब देने का वादा किया था।
इजराइली पीएम ने कार्रवाई को लेकर की थी 5 बैठकें
आपको बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की प्लानिंग करने के लिए वॉर कैबिनेट के साथ 5 बैठकें भी की थीं। जिसमें एक मंत्री ने कहा था कि हमला होगा और सटीक समय पर होगा। ईरान के स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता हुस्सैन डालीरियन ने बताया कि ईरान ने इजराइल के कई ड्रोन्स को मार गिराया है। फिलहाल किसी भी शहर में मिसाइल अटैक की जानकारी नहीं मिली है। इस्फहान में न्यूक्लियर फैसेलिटी भी पूरी तरह सुरक्षित है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ईरान पर लगे प्रतिबंध
ईरान के हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका में वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने इस कार्रवाई में ईरान में 16 लोगों और दो संस्थानों को लक्षित किया है, जो 13 अप्रैल को इजराइल पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन को चलाने वाले इंजन के उत्पादन से जुड़े हैं। वहीं, ब्रिटेन ईरान के ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल उद्योगों से जुड़े कई ईरानी सैन्य संस्थानों, व्यक्तियों और निकायों को निशाना बना रहा है।
फिलिस्तीनियों के लिए समर्थन की घोषणा
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास ने इज़राइल पर हमला किया था। जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजराइल ने पलटवार किया और गाजा को बर्बाद कर दिया। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के सैन्य हमले में गाजा में 33,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। ईरान समर्थित समूहों ने लेबनान, यमन और इराक से हमले शुरू करते हुए फिलिस्तीनियों के लिए समर्थन की घोषणा की है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com