पर्यटन

Summer Getaway: गर्मियों में घूमने के लिए बना रहें है, तो ये हिलस्टेशन काफी बेहतर विकल्प होगा

हिमाचल प्रदेश में स्थित तीर्थन घाटी की सुंदरता की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही महसूस होती है। इस जगह पर आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आ सकते हैं।

Summer Getaway:अगर आप भी करते है पसंद पहाड़ों वाली जगहें, तो इस गर्मी यहां जाना न भूले


Summer Getaway:बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर किसी हिल स्टेशन पर गेटअवे के लिए जाना चाहते हैं। वैसे तो कई हिल स्टेशन हैं जहां आप जा सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसी ऑफबीट जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप बिना भीड़ का सामना किए बड़े आराम और मजे से अपनी छुट्टी का आनंद उठा पाएंगे। जानें गर्मियों के लिए कुछ समर गेटअवे डेस्टिनेशन।

लाचुंग

लाचुंग सिक्किम में स्थित है, जो आपके समर गेटअवे को यादगार बना देगा। यहां जाने के लिए आप पहले सिक्किम की राजधानी गंगटोक जाएं और फिर वहां से लाचुंग के लिए रवाना हों। सीधा लाचुंग जाना थोड़ा थकाने वाला हो सकता है। यहां की सुंदर वादियां और सुहाना मौसम आपका दिल जीत लेंगे और आपका वहां से वापस आने का मन ही नहीं करेगा। यहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और लाचुंग नदी का सुंदर नजारा एंज्वॉय कर सकते हैं। यहां के लोकल जीवन का मजा लेने के लिए आप होम स्टे का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो आपके गेटअवे को और मजेदार बना देगा।

तीर्थन घाटी

हिमाचल प्रदेश में स्थित तीर्थन घाटी की सुंदरता की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही महसूस होती है। इस जगह पर आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आ सकते हैं। यहां के सुंदर नजारों को देखकर, आपका दिल चाहेगा कि आप शहर छोड़कर यहीं बस जाएं। यहां आप रिवर क्रॉसिंग, हाइकिंग और कैंपिंग जैसी मजेदार एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपके ट्रिप को एडवेंचर से भर देंगे। साथ ही, आप चाहें तो ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं।

पोनमुडी, केरल

केरल के पश्चिमी घाट में स्थित, पोनमुडी तिरुवनंतपुरम जिले का एक शांत हिल स्टेशन है। त्रिवेन्द्रम से पोनमुडी तक के मार्ग में लगभग 22 हेयरपिन मोड़ हैं, इसलिए अगर आप एक एडवेंचर्स रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में पोनमुडी तक ड्राइविंग प्लॉन कर सकते हैं। इसके अलावा, पोनमुडी अपने ट्रैकिंग और हाइकिंग स्पॉट के लिए भी जाना जाता है। जब आप यहां पर हैं तो कल्लार मेन रोड से 3 किमी की दूरी पर मीनमुट्टी फॉल्स देख सकते हैं। इसके अलावा, और पेप्पारा वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में घूमना भी अच्छा आइडिया हो सकता है।

नौकुचियाताल

उत्तराखण्ड में भीमताल और नैनीताल के बीच स्थित इस जगह पर काफी कम लोग जाते हैं, क्योंकि अक्सर उनका सारा ध्यान नैनीताल जाने पर होता है। इस वजह से, इस जगह पर आपको काफी कम भीड़ का सामना करना पड़ेगा और आप अपनी छुट्टी को मजेदार तरीके से बिता पाएंगे। यहां आप सुंदर पहाड़ी नजारों के साथ-साथ बोटिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें, तो यहां के सुंदर नजारों को देखते हुए बेफिक्र होकर ब्रेक पर भी जा सकते हैं।

चकराता

उत्तराखण्ड के नाम से अक्सर मसूरी, नैनिताल जैसी मशहूर जगहों का नाम दिमाग में आता है, लेकिन कैसा हो अगर इतना ही मजा आप किसी ऐसी जगह कर पाएं, जहां आपको लोगों की धक्का-मुक्की का सामना न करना पड़े। हम बात कर रहे हैं, उत्तराखण्ड में स्थित चकराता की। यहां आप स्कींग, रैपलिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं, टाइगर फॉल देख सकते हैं और यहां की लोकल कुजिन का लुत्फ उठा सकते हैं।

Read More:  Best Honeymoon destinations: गर्मी में हनीमून के लिए ये हैं बेस्ट जगह, आज ही करें टिकट बुक

खज्जियार

हिमाचल प्रदेश में डलहौजी से लगभग 24 कि.मी. की दूरी पर स्थित खज्जियार की सुंदरता को शब्दों में बताना काफी मुश्किल है। इस जगह को भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां के दिल लुभाने वाले नजारों के अलावा, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। अगर आप कुछ नहीं करना चाहते और सिर्फ प्रकृति की सुंदरता में खोना चाहते हैं, तो भी खज्जियार आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button