विदेश

पनामा पेपर्स लीक के बाद आईलैंड के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

पनामा के पेपर्स लीक होने का असर अब कई देशों में दिखाई देने लगा है। इन पेपर्स में अपनी पत्नी का नाम सामने आने के बाद आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमंदर गुनलॉसन ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि सिगमंदर ने राष्ट्रपति के सामने संसद भंग करने और दोबारा चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था।

sigmundur-david

पनामा पेपर्स में परिवार वालों के नाम सामने आने पर विपक्ष लगातार उनपर दवाब बना रहा था। आखिरकार उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

सत्ताधारी प्रोगेसिव पार्टी के उपनेता और कृषि मंत्री सिगुरडुर इंजी जोहानसन अब उनका कार्यभार संभालेंगे।

गौरतलब है कि इन पेपर्स में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय, डीएलएफ के चेयरमैन केपी सिंह समेत 500 भारतीयों के नाम शामिल है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button