विदेश

ओबामा के क्यूबा दौरे पर, फिदेल कास्त्रों ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया!

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऐतिहासिक क्यूबा दौरे पर फिदेल कास्त्रो ने आखिरकार अपनी चिप्पी तोड़ी। काफी लम्बे समय से उनकी इस मुद्दे पर टिप्पणी का इंतजार किया जा रहा था। क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने पिछले हफ्ते कोई प्रतिक्रिया नही दिखाई जब ओबामा क्यूबा दौरे पर आए थे।

कास्त्रो ने एक लेख लिखकर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि क्यूबा को अमेरिका से उपहारों की कोई जरूरत नही है। लेख में उन्होंने यह भी लिखा कि राष्ट्रपति ओबामा की मेल मिलाप वाली बातों को सुनकर क्यूबा के लोगों को दिल का दौरा पड़ सकता है।

fidel-castro

1500 शब्दों के उनके लेख को पढ़ कर यह अनुमान लगा सकते हैं, कि वह दोनों देशों के बीच की पुरानी दुश्मनी को भुलाने के लिए तैयार नही हैं।

गौरतलब है कि ओबामा का यह ऐतिहासिक दौरा क्यूबा और अमेरिका के बीच शीद्ध के बाद से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करना और दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाना था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button