Elon Musk: एलन मस्क ने AI फर्म में की XAI कंपनी लॉन्च
एलन मस्क ने एक नई कंपनी बनाई है, जो चैटजीपीटी और गूगल के बोर्ड को आने वाले समय में टक्कर देने का काम करेगी। कंपनी के बारे में कई नई जानकारी सामने आई है।
Elon Musk: ये कंपनी ChatGPT और गूगल बार्ड को देगी टक्कर
Elon Musk: एलन मस्क ने एक नई कंपनी बनाई है, जो चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को आने वाले समय में टक्कर देने का काम करेगी। कंपनी के बारे में कई नई जानकारी सामने आई है।
एलन मस्क ने बीते बुधवार 12 जुलाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI को लॉन्च कर दिया, जिसमें उन्होंने उसी बड़ी अमेरिकी टेक फर्मों के इंजीनियरों से बनी एक टीम को पेश किया है जो चैटजीपीटी बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। इस नए स्टार्टअप का नेतृत्व टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक मस्क करेंगे, जिन्होंने कई मौकों पर कहा है कि एआई के विकास को रोक दिया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को रेगुलेशन की आवश्यकता है।
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा की वास्तविक प्रकृति को समझने के लिए एक नई एआई कंपनी xAI की शुरुआत कर रहा हूं।
Announcing formation of @xAI to understand reality
— Elon Musk (@elonmusk) July 12, 2023
अप्रैल में मिली थी XAI की जानकारी
हली बार xAI के बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी। बताया गया था कि एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को एक नई कंपनी बनाई है। AI के क्षेत्र में मस्क की धमक के बाद कहा जा रहा है कि उनकी कंपनी ChatGPT को टक्कर दे सकती है।
अमेरिका के टेक्सास शहर के नवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं। मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को नई कंपनी में सेक्रेटरी बनाया गया है।
6 कंपनियों के मालिक है एलन मस्क
1) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स
2) रियूजेबल रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स
3) ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक
4) सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर
5) हाइपरलूप बना रही द बोरिंग कंपनी
6) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI
Read more: Twitter vs Meta: ट्विटर की टक्कर में मेटा ने लॉन्च किया थ्रेड्स ऐप
‘थ्रेड्स‘ प्लेटफॉर्म से खासे नाराज चल रहे मस्क
बता दें कि इस बीच मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग की ओर से ट्विटर की प्रतिद्वंदिता में लाए गए नए ‘थ्रेड्स’ प्लेटफॉर्म को लेकर विवादों की वजह से भी मस्क और उनका ट्विटर चर्चा में है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क इससे नाराज चल रहे हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के बहाने जकरबर्ग पर तंज भी कसा था और उनके नाम के साथ ही खेल कर दिया था।