विदेश

चीन लाएगा 2020 तक सुपर कम्प्यूटर

अपने गैजेट्स के लिए मशहूर चीन अब एक ऐसा कम्प्यूटर बनाने की तैयारी कर रहा है, जोकि 2020 तक दुनियाभर में सुपर कम्प्यूटर के नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि यह कम्प्यूटर प्रति सेकेंड में अरबों की गिनती करने में कामयाब होगा।

ibm-blue-gene-supercomputer

सुपर कम्प्यूटर

आपको बता दें, नेक्ट जेन हाई परर्फोमेंस कम्प्यूटर की राष्ट्रीय योजना के मुताबिक चीन 13वीं पांच वर्षीय योजना 2016-2020 के तहत कम्प्यूटर के निर्माण पर काम करेगा।

एनयूडीटी के प्रमुख लियाओ जियांग्के ने बताया, “तियानजिक बिनहाई न्यू एरिया सरकार, एनयूडीटी और तियानजिन का सुपर कंप्यूटिंग सेंटर इस परियोजना पर काम कर रहा है। इस प्रोजेकट को तियान्हे-3 का नाम दिया गया है।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button