विदेश

Canada : कनाडा से राजनयिक विवाद बढ़ा,भारत ने ट्रूडो सरकार से 40 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा

भारत कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद गहराता दिख रहा है। कनाडा के भारत में अभी 62 राजनयिक काम कर रहे हैं। भारत ने अब कनाडा से उसके 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है।

Canada : भारत के एक राजनयिक को निष्कासित करने पर भारत ने दिया करारा जवाब


भारत कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद गहराता दिख रहा है। कनाडा के भारत में अभी 62 राजनयिक काम कर रहे हैं। भारत ने अब कनाडा से उसके 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है।

कनाडा विवाद पर बोले प्रवक्ता अरिंदम बागची –

भारत और कनाडा के आपसी रिश्ते इन दिनों सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिक स्टाफ, भारत के कनाडा में मौजूद राजनयिक स्टाफ से बड़ा है और इसमें समानता भी होनी चाहिए। जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसका आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया था और वहां की संसद में खड़े होकर कहा था कि उनकी खुफिया एजेंसियों को ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि इस हत्या में भारत देश शामिल हो सकता है।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन मे बोले मंत्री जयशंकर –

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान खालिस्तान मुद्दे के बीच सिख समुदाय की चिंताओं के बारे में पूछा गया था। इस सवाल पर  जयशंकर ने कहा कि जो लोग आतंकवाद के बारे में बात करते हैं वे एक अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप के बाद से दोनों देशों के बीच का विवाद बढ़ गया है। जयशंकर ने आगे कहा कि कनाडा के साथ चल रही समस्या देश में आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा के संबंध में सरकार की ‘अनुमोदन शीलता’ के कारण कुछ वर्षों से चल रही है।  जयशंकर ने कहा है कि कनाडा सरकार के साथ हमारी समस्या चल रही है। और ये समस्या  आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा के बीच के आस -पास ही घूमती रहती है।

कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी निलंबित –

जस्टिन ट्रूडो को आरोपों को भारत ने बेतुका बात बताकर खारिज किया था।इसी बीच कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया तो भारत ने भी इसके जवाब में कनाडा के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है। इसके बाद भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं। भारत सरकार ने कनाडा से निज्जर की हत्या में उसकी कथित संलिप्तता के कनाडा से सबूत देने की मांग की लेकिन अभी तक कनाडा की तरफ से कोई सबूत नहीं दिया गया है। अभी कुछ समय पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर गए थे। और वहां भी दोनों देशों के बीच भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद पर बात हुई थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button