विदेश

Burning Man Festival : अमेरिका में बर्निंग मैन फेस्टिवल में फंसे 70 हजार लोग, एक की मौत

बर्निंग मैन फेस्टिवल की शुरुआत 1990 मे हुई। इस साल बारिश के कारण 70,000 हजार लोग यहां फंस गये है।

Burning Man Festival : नेवादा राज्य में बर्निंग मैन फेस्टिवल का आयोजन, जान की दुश्मन बनी कीचड़


अमेरिका के नेवादा राज्य में बर्निंग मैन फेस्टिवल के लिए इकट्ठा हुए 70,000 लोग कीचड़ में फंस गए जबकि एक की मौत हो गई।

बर्निंग मैन फेस्टिवल में भारी बारिश –

अमेरिकी राज्य नेवादा में हर साल हजारों लोग एक सांस्कृतिक उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश होने के कारण पूरा रेगिस्तानी इलाका कीचड़ में तब्दील हो गया है। इसकी वजह से लोग वहां  पैदल भी नहीं चल पा रहे है।ते हैं। ऑफ लैंड मैनेजमेंट का कहना है कि कीचड़ में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। ये भी कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में और बारिश होने की संभावना है।  ऐसे में लोगों के पास सभी जरूरी चीजें होना जरूरी हो गया है।

Read more: Crimean-Congo hemorrhagic fever: कोरोना के बीच एक और वायरस ने दी दस्तक

बर्निंग मैन फेस्टिवल की शुरुआत 1990 में हुई –

इस फेस्टिवल की शुरुआत 1990 में हुई थी। उस समय  यहां सिर्फ 80 लोग ही आए थे।  1993 में पहली बार यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या 1000 तक पहुंच गई थी।  इस बार इस फेस्टिवल में  यहां 70 हजार से ज्यादा लोग जुटे हैं,ऐसे सभी लोग भारी बारिश की वजह से लोग यहां फंस गये है।  यह त्यौहार अमेरिका में छुट्टियों के दौरान मनाया जाता है। बर्निंग मैन ब्लैक रॉक सिटी, नेवादा में मनाया जाता है। जो दुनिया के सबसे बेजान रेगिस्तानों में से एक है। लोग यहां डेरा डालकर कई दिनों तक रुकते हैं। और फेस्टिवल मनाते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button