विदेश
बडा फैसला : जनमत संग्रह से आज होगा ईयू में ब्रिटेन के भविष्य का फैसला!
ब्रिटेनवासी आज जनमत संग्रह से तय करेंगे कि अब ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन में रहेगा या नही! इस जनमत संग्रह की मदद से लम्बे समय से चली आ रही कसमकस की स्थिति भी खत्म हो जाएगी।
बता दें, 2008 में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गया, जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ गई। इस समय में फिर एक बहस उठी, कि क्या ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अगल हो जाना चाहिए?
इस बहस में कुछ का मानना था कि यदि ब्रिटेन ईयू से अलग हो जाता है, तो देश की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। वहीं कुछ का मानना है कि ब्रिटेन का ईयू से अलग होना देश के लिए एक पड़ा झटका साबित होगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस जनमत संग्रह से देश का क्या भविष्य सामने निकलकर आता है।