अमेरिका की उत्तर कोरिया को चेतावनी, सैन्य विकल्प के लिए तैयार है
आठ बैंको को किया बैन
उतरी कोरिया को बार-बार मना करने के बाद भी अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के बाज नहीं आ रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके पास उत्तर कोरिया को शांत करने के लिए सैन्य विकल्प हैऔर वह इसके लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने आगाह किया है सैन्य शक्ति का प्रयोग दोनों देशों के लिए विध्वंसकारी होगा।
26 अधिकारियों को पर लगाया प्रतिबंध
वहीं एक बार फिर उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया है. ट्रंप ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर दबाव बढ़ाने के क्रम 8 उत्तर कोरियाई बैंक और 26 बैंक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इससे पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह अमेरिका के बमवर्षक विमानों को गिराकर अपनी रक्षा करने के लिए तैयार है। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी है।
अभियान विंध्वसकारी होगा
उत्तर कोरिया को उकसाते हुए ट्रंप ने कहा है कि वह अपनी सैन्य शक्ति अभियान के लिए तबाही लाने वाला होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विक्लप के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने आगाह किया है कि दोनों देशों के बीच आगे और तनाव बढ़ने की स्थिति में ऐसा करना विंध्वसकारी होगा।
वहीं अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने एक बयान में कहा शांतिपूर्ण और परमाणु हथियारों में मुक्त कोरिया प्रायद्वीप के अपने बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया को अलग-थलग करने की दिशा में एक और कदम हैं। इस कदम के बाद इन बैंको और लोगों की अमेरिका में सभी संपत्तियों और हित्तों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in