विदेश

सुषमा ने निभाया अपना वादा, भारतीय को नाजिरियन समुंद्री डाकुओं के चुंगल से छुड़वाया

नाइजीरिया के समुद्री डाकुओं से भारतीय इंजीनियर को बचा लिया गया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी। सुषमा के इस काम की तारीफ विपक्षी पार्टी वाले नेता भी कर रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा सुषमा जी बेहतरीन काम कर रही हैं।

संतोष भारद्धाज का परिवार
संतोष भारद्धाज का परिवार

Source

गौरतलब है कि संतोष भारद्धाज नाम का यह शख्स सिंगापुर की शिपिंग कंपनी ट्रांसओशन प्राइवेट लिमिटेड में थर्ड इंजीनियर था, जिसकी पोस्टिंग नाइजीरिया हो गई थी। 26 मार्च को संतोष की पत्नी को फोन करके जानकारी दी गई कि उनके पति को नाइजिरिया के लागोस में पांच लोगों ने किडनैप कर लिया है।

संतोष की पत्नी कंचन ने सुषमा स्वराज से इस मामले में मदद मांगी। 3 अप्रैल को सुषमा ने ट्वीट कर कंचन से वादा किया कि वह उनके पति को छुड़वाएंगी।

आज बुधवार को सुषमा ने ट्वीट करते हुए कहा, “मुझे सूचित करते हुए अत्यंत खुशी है कि श्री संतोष भारद्वाज नाइजीरिया में समुद्री डाकुओं से छूट गए हैं।”

संतोष की रिहाई के बाद कंचन ने सुषमा स्वराज का शुक्रियादा किया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button