पॉलिटिक्स

मुलायम सिंह ने दिखाया पुत्रमोह नहीं बनाई नई पार्टी

अखिलेश सिंह ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की


लंबे समय नई पार्ट को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव में विराम लगा दिया है। और कहा कि वह अभी नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं।

मुलायम सिंह
मुलायम सिंह

आलोचना पर लगया विराम

लोहिया ट्रस्ट कार्यालय परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि वह अभी नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं।, अगर इस बारे में कोई सवाल उठा तो संवाददाता सम्मेलन कर वह जानकारी दे देंगे। साथ ही उन्होंने समाजवादी विचारधारा के लोगो को सपा के साथ जुड़ने का न्यौता दिया है।

पुत्रमोह प्रकट करते हुए मुलायम ने कहा कि अखिलेश यादवन उनके बेटे हैं, लिहाजा उनके साथ उनका आर्शीवाद हैं। लेकिन उनके कई निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। एक सवाल पर मुलायन ने कहा कि वही सपा का नेतृत्व कर रहे हैं। सपा संस्थापक ने एक अन्य सवाल पर अखिलेश की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्षपद छोड़ने के वादा किया था। जिस उन्होंने पूरा नहीं किया। जो व्यक्ति अपनी बात का पक्का नहीं हो और जिसने अपने बाप को धोखा दिया,वह किस्मत का धनी नहीं हो सकता है।

अखिलेश ने जाहिर की खुशी

इस सवाल पर कि वह अखिलेश के साथ हैं या उनके प्रतिद्वंदी चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ, मुलायम ने कहा मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं।

आपको बता दें सपा में अखिलेश विरोध धड़े के सक्रिय होने और मुलायम द्वारा आज संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि मुलायम आज नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं।

मुलायम के ऐसे बयान के बाद अखिलेश सिंह यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते ट्वीट किया ‘नेताजी जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।‘

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button