Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु बन गई Queen, जा रही है अकेले हनीमून पर!
Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु अब निकल रही हैं हनीमून पर, जानिए क्या है उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन
Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु को भला कौन नहीं जानता। गुजरात के बड़ोदरा शहर में रहने वाली क्षमा बिंदु ने पिछले महीने खुद से शादी करने के कारण सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोरीं थी। उस समय पर सोलोगमी मैरिज यानी की एकल विवाह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड भी करने लगा था। क्षमा बिंदु ने जब खुद से शादी करने के निर्णय किया तो कई लोगों ने आपत्ति जताई तो वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया। लेकिन किसी के समर्थन या फिर आपत्ति जताने से क्षमा बिंदु को कोई फर्क नहीं पड़ा। क्षमा अपने निर्णय को लेकर अडिग रहीं और पूरे रिति रिवाज के साथ उन्होंने खुद से शादी की।
लेकिन अभी एक बार फिर क्षमा बिंदु सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड हो रही है। इस बार क्षमा बिंदु सोशल मीडिया के लाइमलाइट पर अपने हनीमून को लेकर काफी ज्यादा चर्चा पर है। जी हां अपने सही सुना, अब क्षमा ने अपने हनीमून पर जाने का भी प्लान कर लिया है। तो चलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे आखिर अपने हनीमून पर कहां जा रही है क्षमा और क्या है उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन।
View this post on Instagram
जाने क्या है क्षमा की फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन?
गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु ने बताया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा जगह गोवा को अपने हनीमून के लिए लिए चुना है। आगे क्षमा बिंदु ने कहा की वो अपने हनीमून को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। क्षमा कहती हैं कि वह अगले महीने यानी कि अगस्त में 7 तारीख को गोवा के लिए रवाना हो रही हैं क्षमा का कहना है कि जैसे बाकि लोग अपने हनीमून पीरियड को एंजॉय करते हैं वैसे वो भी अपने हनीमून पीरियड को एंजॉय करेगी और अपने खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद भी करेंगी। ताकि ताउम्र उन्हें वो याद रहे।
View this post on Instagram
आरामबोल बीच पर समय बिताएंगी
क्षमा बिंदु कहती है कि वह गोवा के आरामबोल बीच पर समय बिताएंगी। आगे वो कहती है क्योंकि वहां वो बिना किसी की परवाह करे बिकनी पहन सकेंगी। क्षमा कहती हैं कि गोवा हमेशा से उनका ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है इस कारण से वह इसे लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब क्षमा बिंदु से पूछा गया कि अगर लोग उनसे बिना पति के हनीमून पर जाने को लेकर सवाल करेंगे तो वह क्या जवाब देंगी। तो क्षमा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा जब लोग उनसे उनके पति के बारे में पूछेंगे तो उन्हें मौका मिल जाएगा सोलोगमी या एकल विवाह के बारे में बताने का और बात करने का। आगे वो कहती है वह लोगों को बता पाएंगी की उन्होंने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे की क्या खास वजह है।
Read more: Gold Digger Actresses : रानी से विद्या तक जिन्हे so- called society ने दिया Gold Digger का टैग!
क्षमा बिंदु को उनके परिवार और दोस्तों को मिला सपोर्ट
View this post on Instagram
क्षमा बिंदु कहती हैं कि वह बिल्कुल एक नवविवाहित जोड़े की तरह अपनी शादी का आनंद उठा रही हैं। वह खुद की अच्छे ढ़ंग से देखभाल कर रही हैं क्षमा कहती हैं उनके फैसले में उनके दोस्तों और परिवार वालों ने उन्हें बहुत ज्यादा सहयोग किया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com