पॉलिटिक्स

उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर ने विधायकों के लिए जारी किया दल-बदल नोटिस!

उत्तराखंड में मचे राजनीतिक घमासान के बीच अब बागी नेताओं को दल-बदल नोटिस दिया गया है। उत्तराखंड के विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को दल-बदल कानून के तहत नोटिस दिया है। शनिवार को बीजेपी ने कांग्रेस के विधायक का समर्थन करते हुए कहा कांग्रेस की मौजूदा सरकार अल्पमत में आ गई है।

सभी बागी नेताओं ने आज शाम 3 बजे अमित शाह से मुलाकात की।

rawat

आपको बता दें, उत्तराखंड में कांग्रेस के 12 विधायकों के बागी हो गए थे, जिनमें से 3 ने समझौता कर लिया था। अब बीजेपी के 26 और कांग्रेस के 9 बागी विधायक दिल्ली अमित शाह से मिलने पंहुचे हैं।

जाने, क्यों हो रहा है हरीश रावत सरकार का विरोध..

कांग्रेस के बागी विधायक हरीश रावत के कामकाज से नाराज है, विधायकों का आरोप है कि सरकार बड़े पैमाने पर करप्शन हो रहा है और राज्य बर्बादी की और जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस बगावत के पीछे विजय बहुगुणा का हाथ है, जो कई बार हरीश रावत के सीएम बनने पर अपनी नराजगी दिखा चुके हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button