लाइफस्टाइल

डिजिटल के दौर में एप्प्स का है अहम रोल

अब अच्छे नेटवर्क में ले एप्प का अच्छा अनुभव


डिजिटल इंडिया को बनाने का जो सपना है वो आज कही न कही अच्छे नेटवर्क्स और मोबाइल एप्प्स के जरिये हो पाया है.आज हर किसी के पास एंड्राइड  फ़ोन है जिसके तहत यह एप्प्स उनके जीवन की लाइफलाइन  बन चुकी है. आज मोबाइल रिचार्ज  से लेकर खाना आर्डर करने तक सभी चीजे आज एप्प  के जरिये हो जाती है . जितना अहम रोल एप्प का है उतना ही मोबाइल नेटवर्क का भी. समय के साथ- साथ नेटवर्क में भी बदलाव आया पहले 2g था आज 4g है जिसक द्वारा हम किसी भी एप्प का इस्तेमाल बिना किसी रुकवाट के कर पा रहे है. चाहे आप अंडरग्राउंड मेट्रो में हो , लिफ्ट में हो , ऑफिस में हो या फिर पहाड़ों पर

इन एप्प्स और नेटवर्क ने हम सबकी जिंदगी को आसान बना दिया जिसकी वजह से आज हम घर बैठे-बैठे फिल्म की टिकट ,बस और कैब की बुकिंग आसानी से कर पाते है. इसलिए आज हम बात करेंगे उन अच्छे  एप्प्स  की जिनमे नेटवर्क डाल देते है जान.

1.बात जब शॉपिंग की हो अब चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन आपको डिस्टर्बेंस बिलकुल नहीं पसंद इसलिए जब 4G जैसे तेज नेटवर्क के होने से आपकी ऑनलाइन शॉपिंग आसानी से हो जाए तो मजा आ जाता है । इस तरह देखा जाए तो ये शॉपिंग एप्स आपके लिए एक बाजार की तरह काम कर रहे हैं, जो एक क्लिक पर घर की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं.

2. पेटीएम जैसे ऑनलाइन पेमेंट एप्प आज पूरा देश कैशलेस को और जा रहा है वही जब आपके पैसे सही समय पर, सही तरीके से और सही व्यक्ति को पहुंच पा रहे है तो वो पेमेंट एप्प की वजह से।  जिसके लिए आपके पास अच्छा नेटवर्क का होना बहुत ही जरूरी है. एक अच्छा नेटवर्क हो, तो ऑनलाइन पेमेंट में कोई बाधा नहीं आती है

यहाँ भी पढ़े: क्या है ईस्टर ? क्यों किया जाता है इसे सेलिब्रेट 

3. आज बात मनोरंजन की हो या न्यूज़ की हर चीज आज ऑनलाइन जाकर देख पाते बिना किसी रुकवाट के चाहे वो कोई वेब सीरीज हो या ऑनलाइन न्यूज़

इस तरह से आज आप अच्छे नेटवर्क  में भी ले पाते है सभी एप्प्स का अनुभव जिसने आपकी जीवनशैली को भी बना दिया आसान और बेहतर.

Back to top button