लाइफस्टाइल

Teachers Day 2022 : भारत के अलावा इन देशों में भी मनाया जाता है टीचर्स डे, कहीं टीचर्स की रहती है छुट्टी तो कहीं की जाती है पूजा

Teachers Day 2022 : 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस ? दिन है हर विद्यार्थी के लिए ख़ास 


Highlights – 
. प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह की 5 वीं तारीख़ को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।  
. टीचर्स डे सभी स्कूल-कॉलेजों में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
.  हम सब की लाइफ में गुरुओं का अपना एक अलग ही महत्व होता है। 
Teachers Day 2022 : गुरू बिन ज्ञान न उपजै, गुरू बिन मिलै न मोक्क्ष।गुरू बिन लखै न सत्य को गुरू बिन मिटै न दोष।
गुरु को समर्पित यह पंक्ति बहुत ही खूबसूरत है। वास्तव में गुरु का स्थान माता-पिता, भगवान सबसे ऊपर है। हमे जन्म माता-पिता से मिलता है लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ शिक्षक देता है। सही मायने में शिक्षक सिर्फ वही व्यक्ति नहीं है जो हमें स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, शिक्षक वो भी है जो जीवन भर किसी न किसी  किसी रूप में हमे जीवन जीने की कला सिखाता है।
प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह की 5 वीं तारीख़ को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।  टीचर्स डे सभी स्कूल-कॉलेजों में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। हम सब की लाइफ में गुरुओं का अपना एक अलग ही महत्व होता है। कामयाबी तक तो हर कोई पहुंचना चाहता है लेकिन कामयाबी की उन सीढ़ियों पर चलना सिर्फ हमारे गुरू ही हमें सिखाते हैं।
भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर डे मनाया जाता है। एक टीचर का एक बच्चे की जिंदगी में बेहद  जरूरी स्थान होता है। माता- पिता के बाद बच्चे के जीवन में दूसरा स्थान उसके टीचर का ही होता है टीचर के बिना एक बच्चे का जीवन अधूरा है। टीचर बच्चे के भविष्य को अच्छा बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते है।
5 सितंबर को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था उनके जन्मदिन के मौके पर ही भारत में 5 सितंबर को टीचर डे मनाया जाता है। 1962 से ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर लगातार मनाया जा रहा है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने छात्रों से अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। उन्हीं के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है।
भारत में यह दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के अलग – अलग देशों में इस दिन को सेलिब्रेट करने की अपनी तारीख और प्रावधान है। जी हां, भारत के अलावा और भी दुनिया में कई देश हैं जहाँ टीचर्स डे मनाया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मनाए जाने वाले टीचर्स डे के बारे में बताएंगे ही इसके अलावा दूसरे देशों की भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे।

कौन है डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे भारत के पहले उप-राष्ट्रपति थे। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के बड़े शौकीन थे। साथ ही वो बचपन से ही स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जब भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्रों ने उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति दें। उस वक्त उन्होंने अपने छात्रों से कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए आप लोग इसे 5 सितंबर को टीचर डे के रूप में मनाए। तब से ही 5 सितंबर को टीचर डे के रूप में देश में मनाया जा रहा है।

अलग–अलग देशों में इस दिन मनाया जाता है टीचर डे

टीचर डे दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक यह दिन को मनाया जाता है।

हालांकि हर देश में टीचर्स डे को मनाने की तारीख अलग-अलग है. जैसे कि- चीन में 10 सितंबर को, अमेरिका में 6 मई को, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार को, ब्राजील में 15 अक्तूबर और पाकिस्तान में 5 अक्टूबर को टीचर डे मनाया जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button