लाइफस्टाइल

जानिये आँखों के लाइनर को सुंदर बनाने के कुछ टिप्स

लाइनर को कैसे बनायें सुंदर?

 आँखे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होती है जिससे हम इस रंग-बिरंगी दुनिया का मज़ा ले पाते हैं। ये आँखें ही हैं जो आपके लुक को और भी आकर्षक बनाती हैं लेकिन क्या आपको पता है के इन आंखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है। जी हाँ….

लाइनर को कैसे बनायें सुंदर
लाइनर को कैसे बनायें सुंदर

अपनी आँखों को आकर्षक बनाने के लिए आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि लाइनर लगाने के बाद वह आंखों और हमारे चेहरे को सूट नहीं करता। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि अधिकतर लड़कियों पता ही नहीं होता कि आंखों में लाइनर आंखों की शेप के अनुसार लगना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताएगें की आप अपनी आँखो के  लाइनरको कैसे बनायें सुंदर?

  • राउंड शेप्‍ड आईज राउंड शेप्‍ड आंखें बड़ी और चौड़ी होती हैं और ऐसी आंखों पर विंग्‍ड आईलाइनर बहुत अच्‍छा लगता है।
  • बादाम के जैसी आंखें अगर आपकी आंखों की बनावट बिल्‍कुल बादाम के आकार की जैसी है तो आप विंग्‍ड आईलाइनर स्‍टाइल को लगाएं और इसके एंड पर इसे फिल्‍क्‍स का अंदाज दें।
  • स्‍मॉल आईज स्‍मॉल आईज हैं तो कभी भी अपनी आंखों की बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर लगाने से बचें।
  • लाइनर को टॉप लैश लाइन से पतली लाइन के साथ स्‍टार्ट करें और एंड पर आकर इसे हल्‍का मोटा कर दें।
  • बड़ी आंखों अगर आपकी आंखें बड़ी-बड़ी हैं तो आप कैट आईलाइनर और विंग्‍ड स्‍टाइल दोनों को कभी भी बेहिचक लगा सकती हैं।
  • उभरी हुई आंखें ऐसे आंखों का आकार थोडा़ उभरा होता है और पलकों का साइज भी काफी बड़ा होता है।
  • आप अपनी आंखों पर स्‍टार्टिंग लाइन से लेकर एंड कॉर्नर तक मोटा या पतला एक जैसा लाइनर लगा सकती हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button