बिना श्रेणी

अगर आप किराये के घर में  रहते है तो इन बातो पर दे ख़ास ध्यान 

किराये पर घर लेने से पहले इन बातो पर  जरूर ध्यान दे 


भारत के दो ऐसे राज्य- दिल्ली और मुंबई  जहां रहने के लिए घर ढूंढ़ना थोड़ा कठिन है. आपको यहाँ घूमने के लिए जगहें बहुत सारी  मिलेंगी ,खाने में अलग- अलग जाइका मिलेगा लेकिन रहने के लिए घर मिलना थोड़ा मुश्किल है.अगर आपको किराये पर रहने के लिए घर मिलता भी है तो किराये के मकान में रहना आसान बात नहीं है. अगर आप रहने के लिए किराये  का मकान ढूंढ रहे है तो इन बात को हमेशा ध्यान में रखे.

(  किराये  का मकान  )

जाने किराये का मकान लेने से पहले किन बातो का ख़ास ध्यान रखना चाहिए:

1. रेंट  अग्रीमेंट 
अगर आप किराये का मकान  खरीद रहे है या फिर दे रहे है तो रेंट  अग्रीमेंट ज़रूर ले. क्योंकि अगर मकानमालिक के पास रेंट अग्रीमेंट नहीं है, तो वो आपको किराये पर मकान नहीं देगा.

2. बिना सूचना के मकानमालिक घर के अंदर नहीं आ सकता

बता दे कि अगर आप किराये के घर में  रहते  हैं, तो  आपका ओनर आपको बिना सूचित किये घर के अंदर नहीं आ सकता.आने से पहले  24 घंटे पहले  उसे सूचना देनी होगी.


3. घर को खाली करते समय  होती है सिक्योरिटी डिपॉजिट 

यदि आप किराये का घर खाली कर रहे है तो खाली करने के समय पर मकान मालिक आपसे सिक्योरिटी डिपॉजिट कराता है.  कभी – कभी वो  किराये में भी एडजस्ट हो जाता है.

4. घर की मरम्मत  

किराये का मकान लेने के समय पर घर की मरम्मत  यानी किराएदार  और मकानमालिक दोनों की   ज़िम्मेदारी है

5. स्ट्रक्चरल डैमेज 
अगर आपको मकान  में कही भी स्ट्रक्चरल डैमेज नज़र आता  है तो उसके ज़िम्मेदार आप नहीं बल्कि मकानमालिक है.

Read More:- #अजबगज़ब: अब फ्री  Foreign Trip करना होगा आसान: जाने कैसे?

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button